शादी का न्योता बना साइबर जाल, APK फाइल खुलते ही चंद सेकंड में बैंक अकाउंट साफ

साइबर अपराधी इन दिनों लोगों को ठगने के लिए एक नया और खतरनाक तरीका अपना रहे हैं। ठग पहले मोबाइल फोन पर शादी के निमंत्रण के नाम से एक फाइल भेजते हैं, जिसे खोलते ही मोबाइल फोन हैक हो जाता है। इसके बाद साइबर अपराधी पीड़ित के फोन और बैंक अकाउंट तक पहुंच बना लेते हैं और देखते ही देखते खाते से पैसे उड़ा लेते हैं। इस तरह की घटनाएं अब मध्य प्रदेश के रीवा जिले में तेजी से सामने आ रही हैं।

रीवा में दो दिनों में दर्जनों मोबाइल हुए हैक

रीवा शहर में बीते दो दिनों के भीतर साइबर ठगों ने कई लोगों को अपना शिकार बनाया है। ठगों ने अलग-अलग नंबरों पर शादी का डिजिटल कार्ड बताकर एपीके (APK) फाइल भेजी। जैसे ही लोगों ने इस फाइल को खोला, उनका मोबाइल पूरी तरह ठगों के नियंत्रण में चला गया। शुरुआती जानकारी के अनुसार, केवल दो दिनों में ही करीब 50 से अधिक लोगों के मोबाइल फोन हैक किए जा चुके हैं।

बैंक खातों से उड़ाए गए हजारों रुपये

मोबाइल हैक होने के बाद साइबर अपराधियों ने पीड़ितों के बैंक खातों को निशाना बनाया। अब तक 5 से 6 लोगों के खातों से लगभग 50 हजार रुपये गायब हो चुके हैं। इतना ही नहीं, हैक किए गए मोबाइल फोन से ठग अन्य लोगों को भी वही एपीके फाइल भेज रहे हैं, जिससे ठगी का यह नेटवर्क और तेजी से फैल रहा है।

लगातार शिकायतों के बाद हरकत में आई साइबर पुलिस

रीवा के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रहने वाले लोगों ने इस तरह की ठगी की शिकायत साइबर पुलिस से की है। लगातार बढ़ती शिकायतों को देखते हुए पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है। मामले की गंभीरता को समझते हुए साइबर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ठग किस नेटवर्क से इस फ्रॉड को अंजाम दे रहे हैं।

पुलिस की एडवाइजरी: सावधानी ही बचाव

साइबर पुलिस ने लोगों को सतर्क करने के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की है। पुलिस ने साफ तौर पर कहा है कि अगर व्हाट्सएप या मैसेज के जरिए शादी का निमंत्रण, ट्रैफिक चालान, बिजली का बिल या किसी भी तरह की एपीके फाइल आती है, तो उसे भूलकर भी न खोलें। अनजाने लिंक या फाइल पर क्लिक करना भारी नुकसान का कारण बन सकता है।

कैसे रहें साइबर ठगी से सुरक्षित

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध फाइल को डाउनलोड न करें, अनजान नंबर से आए मैसेज को नजरअंदाज करें और किसी भी तरह की परेशानी होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन या नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज कराएं। थोड़ी सी सावधानी आपको बड़ी आर्थिक हानि से बचा सकती है।