Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नादरा बस स्टैंड चौराहे पर सोमवार को एक सब इंस्पेक्टर की सूझबूझ से एक युवक को नया जीवन मिला। हनुमानगंज थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर विवेक शर्मा ने ड्यूटी के दौरान एक युवक को अचानक सड़क पर गिरते देखा और बिना देरी किए सीपीआर देकर उसकी जान बचा ली।
घटना उस समय हुई जब एसआई विवेक शर्मा ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे थे। उन्होंने देखा कि एक युवक बैटरी रिक्शा से उतरते ही बेहोश होकर सड़क पर गिर गया और उसके शरीर में कोई हरकत नहीं हो रही थी।
सब इंस्पेक्टर ने दिखाई मानवता और सूझबूझ
स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए एसआई शर्मा तुरंत युवक के पास पहुंचे। उन्होंने पाया कि युवक की सांसें थम गई थीं। समय न गंवाते हुए उन्होंने युवक को सीपीआर देना शुरू कर दिया। लगभग 30 से 45 सेकंड की लगातार कोशिश के बाद युवक के शरीर में हलचल हुई और उसकी सांसें वापस लौट आईं। इसके बाद उसे पानी पिलाया गया और होश में लाया गया।
अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर
होश में आने के बाद युवक की पहचान पंजाब के लुधियाना-जालंधर निवासी गुलाब सिंह के रूप में हुई। एसआई शर्मा ने उसे उसके दोस्त के साथ तुरंत इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया। बाद में जानकारी मिली कि गुलाब सिंह की हालत अब सामान्य और स्थिर है। एसआई विवेक शर्मा के इस मानवीय कार्य की हर तरफ प्रशंसा हो रही है।