ISPL में सचिन तेंदुलकर संग ‘फिंगर क्रिकेट’ खेलते दिखे अमिताभ बच्चन, वायरल वीडियो ने जीता फैंस का दिल

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और क्रिकेट की दुनिया के दिग्गज सचिन तेंदुलकर जब भी साथ आते हैं, तो सुर्खियां बन जाती हैं। हाल ही में दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) के दौरान बचपन का खेल ‘फिंगर क्रिकेट’ खेलते हुए दिखाई दे रहे है।
इस वीडियो ने फैंस का दिल जीत लिया है और दोनों की केमिस्ट्री की जमकर तारीफ हो रही है।
यह वीडियो आईएसपीएल के एक मैच के दौरान का है, जहां सचिन तेंदुलकर लीग की कोर कमेटी के सदस्य हैं, वहीं अमिताभ बच्चन ‘माझी मुंबई’ टीम के मालिक हैं। इस लीग में ऋतिक रोशन, अक्षय कुमार और सैफ अली खान जैसे कई अन्य बड़े सितारे भी टीमों के मालिक हैं।
जब ‘क्रिकेट के भगवान’ संग खेलने लगे बिग बी
अमिताभ बच्चन ने खुद इस यादगार पल को अपने ऑफिशियल अकाउंट पर साझा किया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि खेल के दौरान बिग बी के अंदर का बच्चा जाग उठा। वे पूरे उत्साह के साथ खेल रहे थे और आउट होने पर कुछ पल के लिए निराश भी हुए, लेकिन फिर तुरंत खेल में रम गए।

“टी 5623(i) – क्रिकेट के भगवान के साथ फिंगर क्रिकेट खेलते हुए।” — अमिताभ बच्चन

सचिन और अमिताभ की यह जुगलबंदी फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। वीडियो में दोनों के बीच की सहजता और सम्मान साफ नजर आ रहा है, जिसने इसे और भी खास बना दिया है।
फैंस ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार
वीडियो वायरल होते ही फैंस ने मजेदार कमेंट्स की झड़ी लगा दी। एक यूजर ने लिखा, “दो दिग्गज और एक सदाबहार खेल! आपको ‘फिंगर क्रिकेट’ खेलते देखना वाकई मजेदार है, सर।” वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “एक ही फ्रेम में दो महान खिलाड़ी…”। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है और लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं।