नागरिकों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई, जल सुनवाई में पहुंचे महापौर और आयुक्त

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार नगर निगम इंदौर द्वारा संचालित स्वच्छ जल अभियान के अंतर्गत नागरिकों की पेयजल समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु प्रत्येक मंगलवार को जल सुनवाई का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत शहर के सभी 85 वार्डों में स्थित पेयजल टंकियों पर नागरिकों से सीधे संवाद कर उनकी शिकायतें सुनी जा रही हैं।

महापौर एवं आयुक्त ने जल सुनवाई स्थलों का किया निरीक्षण

इसी क्रम में मंगलवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल ने बिलावली जोन परिसर तथा वार्ड क्रमांक 78, बिजलपुर स्थित पेयजल टंकी परिसर में आयोजित जल सुनवाई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जल सुनवाई में उपस्थित नागरिकों से प्रत्यक्ष संवाद किया।

नागरिकों से चर्चा कर समस्याओं की ली जानकारी

जल सुनवाई के दौरान नागरिकों द्वारा पेयजल आपूर्ति से संबंधित विभिन्न समस्याएँ सामने रखी गईं। महापौर एवं आयुक्त ने इन शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए एक शिकायत पंजिका तैयार कराने के निर्देश दिए। साथ ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया कि सभी शिकायतों का निराकरण निर्धारित समय-सीमा में किया जाए और पेयजल आपूर्ति में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।

शुद्ध एवं नियमित जल आपूर्ति पर विशेष जोर

अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि नागरिकों को नियमित, पर्याप्त मात्रा में एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना नगर निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जल आपूर्ति व्यवस्था में तकनीकी या प्रशासनिक स्तर पर यदि कोई बाधा है तो उसका तत्काल समाधान सुनिश्चित किया जाए।

फलबाग स्थित निर्माणाधीन सम्पवेल का किया अवलोकन

जल सुनवाई के पश्चात महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त क्षितिज सिंघल द्वारा ए.बी. रोड के समीप फलबाग क्षेत्र में निर्माणाधीन सम्पवेल के कार्यों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अधिकारियों से निर्माण कार्य की प्रगति, तकनीकी स्थिति एवं निर्धारित समय-सीमा की विस्तृत जानकारी ली गई।

पश्चिमी क्षेत्रों को मिलेगा बड़ा लाभ

फलबाग क्षेत्र में निर्माणाधीन इस सम्पवेल के पूर्ण होने के पश्चात लगभग 3 करोड़ लीटर से अधिक जल संग्रहण संभव हो सकेगा। वर्तमान में अन्नपूर्णा, द्वारकापुरी, राजेन्द्र नगर, प्रगति नगर सहित पश्चिमी क्षेत्र के ऊँचाई पर स्थित इलाकों में तकनीकी कारणों से पेयजल टंकियाँ अपनी पूरी क्षमता से नहीं भर पाती हैं, जिससे नागरिकों को जल संकट का सामना करना पड़ता है।

निर्बाध जल आपूर्ति की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

इस सम्पवेल से संग्रहित जल को ऊँचाई पर स्थित लगभग 10 प्रमुख पेयजल टंकियों तक पहुँचाया जाएगा। इसके माध्यम से इन क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को नियमित, पर्याप्त और निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी। नगर निगम द्वारा की जा रही यह पहल शहर की जल व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।