इंदौर में चाइनीज मांझे का कहर : बाइक सवार 2 लोगों का गला कटा, हालत गंभीर

Indore News :  इंदौर शहर में प्रशासन की सख्ती के बावजूद जानलेवा चाइनीज मांझे की बिक्री और इस्तेमाल पर रोक नहीं लग पा रही है। बुधवार को शहर के अलग-अलग इलाकों में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का गला कटने के बाद उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
पेट्रोल पंप कर्मी का गला कटा
पहली घटना भंवरकुआं थाना क्षेत्र के तीन इमली इलाके में हुई। पुलिस के अनुसार, 115 चांदमारी ईंट भट्टा निवासी हेमराज रविंद्र चौरसिया बाइक से अपने रिश्तेदार के यहां मांगलिया जा रहे थे। इसी दौरान अचानक एक चाइनीज मांझा उनके गले में फंस गया, जिससे उनकी गर्दन गंभीर रूप से कट गई और सड़क पर खून बहने लगा।

आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत हेमराज को संभाला और उन्हें एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। हेमराज एक पेट्रोल पंप पर काम करते हैं और अपनी ड्यूटी खत्म कर घर जा रहे थे।
परदेशीपुरा में भी हुआ हादसा
ऐसी ही एक और दर्दनाक घटना परदेशीपुरा इलाके में सामने आई। यहां नंदानगर के रहने वाले महेश सोनी भी बाइक चलाते समय चाइनीज मांझे का शिकार हो गए। मांझे से उनके गले में भी गहरी चोट आई है, जिसके बाद उन्हें भी इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन घटनाओं ने एक बार फिर शहर में चाइनीज मांझे के खतरे को उजागर कर दिया है।