Indore News : इंदौर के पटेल ब्रिज के नीचे बुधवार सुबह उस वक्त भारी हंगामा हो गया, जब शुक्ला ब्रदर्स की एक बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। यह बस इंदौर के क्षेत्रीय विधायक गोलू शुक्ला के परिवार की बताई जा रही है। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने बस में आग लगा दी।
हादसे के बाद भड़की हिंसा
घटना सुबह करीब 9:30 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस ने एक युवक की बाइक को जोरदार टक्कर मारी थी। हालाकि, राहत की बात यह रही कि बाइक सवार को गंभीर चोटें नहीं आईं और उसे तुरंत उपचार के लिए पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद मौके पर मौजूद भीड़ का गुस्सा फूट पड़ा और देखते ही देखते बस आग की लपटों में घिर गई।
फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
फायर ब्रिगेड के एसआई शोभाराम मालवीय ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। जब तक दमकलकर्मी वहां पहुंचे, बस पूरी तरह जल रही थी। एक पानी के टैंकर की मदद से आग पर काबू पाया गया।
ड्राइवर फरार, पुलिस जांच में जुटी
हादसे के बाद से ही बस ड्राइवर मौके से लापता है। आशंका जताई जा रही है कि भीड़ के गुस्से और आगजनी को देखकर वह अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकला। फिल्हाल इंदौर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ड्राइवर की तलाश की जा रही है। इस घटना की वजह से पटेल ब्रिज के नीचे काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा और यातायात भी प्रभावित हुआ।