भागीरथपुरा जलकांड : राहुल गांधी करेंगे पीड़ित परिवारों से मुलाकात, प्रदेशभर में कांग्रेस करेगी उपवास

Indore News : इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी के कारण उपजे गंभीर संकट और बढ़ती मौतों ने अब राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। इस त्रासदी में अब तक 23 लोगों की जान जा चुकी है। पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करने और सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 17 जनवरी को इंदौर आएंगे।
राहुल गांधी का दौरा और कांग्रेस का ‘सामूहिक उपवास’
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) द्वारा राहुल गांधी के आगमन की पुष्टि कर दी गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के अनुसार, राहुल गांधी प्रभावित परिवारों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनका दुख साझा करेंगे।
इसी दिन कांग्रेस ने पूरे मध्य प्रदेश में एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की है। मनरेगा योजना के नाम बदलने के विरोध और इंदौर जल कांड के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश के हर ब्लॉक में सामूहिक उपवास रखेंगे। इस दौरान गांधी प्रतिमाओं के समक्ष धरना दिया जाएगा और भजनों के माध्यम से शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
स्वास्थ्य की स्थिति: अब भी 10 मरीज ICU में
इंदौर में स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार:
  • कुल 436 मरीज अब तक अस्पतालों में भर्ती हो चुके हैं।
  • 23 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
  • वर्तमान में 33 मरीज उपचाराधीन हैं, जिनमें से 10 आईसीयू में हैं।
  • तीन बुजुर्ग मरीज (एकनाथ सूर्यवंशी, पार्वतीबाई और हीरालाल) लंबे समय से वेंटिलेटर पर हैं और उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
मंगलवार को डायरिया के 5 नए मामले सामने आए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद निगरानी में रखा गया है।
स्वास्थ्य विभाग का बड़ा सर्वे अभियान
बीमारी के फैलाव को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की 187 सदस्यीय टीम ने भागीरथपुरा इलाके में घर-घर जाकर सर्वे किया।
  1. व्यापक जांच: पिछले तीन दिनों में 16,208 नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
  2. अन्य बीमारियां: सर्वे में 278 लोग हाई ब्लड प्रेशर और 161 लोग डायबिटीज से ग्रसित पाए गए।
  3. जागरूकता: आशा कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को पानी उबालकर पीने और दवाइयों का कोर्स पूरा करने की सख्त हिदायत दी जा रही है।
वाटर सप्लाई और टेस्टिंग की चुनौतियां
मंगलवार को नगर निगम द्वारा पाइपलाइनों की टेस्टिंग के लिए आधे घंटे की वाटर सप्लाई की गई। निगम कमिश्नर क्षितिज सिंघल ने खुद मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। भागीरथपुरा नई बस्ती क्षेत्र से पानी के 10 सैंपल लिए गए हैं।
हालाकि प्रारंभिक जांच में क्लोरीन की मात्रा मानक स्तर पर मिली है, लेकिन विस्तृत बैक्टीरियोलॉजिकल रिपोर्ट दो दिन बाद आएगी। अधिकारियों का कहना है कि मुख्य पाइप लाइन से कुछ अवैध या पुराने कनेक्शन काटने का काम अभी जारी है।
राजनीतिक गरमाहट
इससे पहले 11 जनवरी को कांग्रेस ने इंदौर में ‘न्याय यात्रा’ निकाली थी, जिसमें दिग्विजय सिंह और उमंग सिंघार जैसे दिग्गज नेता शामिल हुए थे। राहुल गांधी के इंदौर दौरे से अब यह मुद्दा राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है। कांग्रेस का आरोप है कि प्रशासन की लापरवाही ने मासूमों की जान ली है, जबकि प्रशासन अब लीकेज और दूषित स्रोतों को सुधारने में जुटा है।