पतंगबाजी बनी जानलेवा, प्रतिबंधित मांझे से प्रदेश में 7 लोग घायल

मकर संक्रांति के अवसर पर मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के कारण कई हादसे सामने आए। इंदौर, उज्जैन और इटारसी में कुल सात लोग घायल हुए, जबकि रीवा में पतंग उड़ाने के दौरान एक किशोर की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। इन घटनाओं ने एक बार फिर चाइनीज मांझे के खतरे को उजागर कर दिया है।

इंदौर में चार लोग गंभीर रूप से घायल

इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में तीन इमली इलाके के पास बाइक से गुजर रहे हेमराज चौरसिया का गला चाइनीज मांझे से कट गया। सड़क पर खून बहने लगा, जिसके बाद उन्हें तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया गया कि वे चांदमारी ईंट भट्ठा क्षेत्र में रहते हैं और पेट्रोल पंप पर कार्यरत हैं। वे मांगलिया में रहने वाले रिश्तेदार के यहां जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।

दूसरी घटना परदेशीपुरा थाना क्षेत्र की है, जहां नंदानगर निवासी महेश सोनी का गला चाइनीज मांझे से कट गया। उन्हें भी इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तीसरा मामला जूनी इंदौर का है। तिल्लौर निवासी प्रेम भंडारी दूध वितरण के लिए जा रहे थे। जूनी इंदौर ब्रिज पर अचानक सामने आए चाइनीज मांझे से उनका गला बुरी तरह कट गया, जिसके बाद उन्हें आठ टांके लगाए गए।

चौथी घटना रामानंद नगर क्षेत्र की है, जहां घनश्याम वसुनिया के चेहरे पर चाइनीज मांझे से गंभीर चोट आई। उन्हें लगभग दस टांके लगाने पड़े। घनश्याम के अनुसार वे खुद पतंग खरीदने जा रहे थे, तभी अचानक सामने से मांझा आ गया। बचने की कोशिश में उनकी दाढ़ी पूरी तरह कट गई।

उज्जैन में युवक और महिला घायल

उज्जैन में भी चाइनीज मांझे की चपेट में आने से एक युवक का गला कट गया, जबकि एक महिला के दोनों पैरों में गंभीर चोटें आईं। दोनों को इलाज के लिए चरक भवन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रीवा में हाईटेंशन लाइन से गई किशोर की जान

रीवा में मकर संक्रांति के दिन पतंग उड़ाते समय 15 वर्षीय कुश चौरसिया हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आ गया। करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में शोक का माहौल है।

ओंकारेश्वर में विवाद, पुलिस ने संभाला मामला

ओंकारेश्वर के डैम रोड स्थित दंडी चौराहे पर कुछ पुजारियों द्वारा एक टैक्सी ड्राइवर के साथ मारपीट का मामला सामने आया। बताया गया कि उज्जैन से आई टैक्सी में सवार श्रद्धालुओं को ड्राइवर ने पंडितों के बहकावे में नहीं आने की सलाह दी थी, जिससे नाराज होकर कुछ पुजारी भड़क गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाइश देकर मामला शांत कराया।

उज्जैन में शिप्रा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़

उज्जैन में मकर संक्रांति के अवसर पर सुबह से ही शिप्रा नदी के रामघाट, दत्त अखाड़ा घाट और अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई और स्नान के बाद दान-पुण्य किया।

घाटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए घाटों पर होमगार्ड और एसडीआरएफ की टीमें तैनात रहीं। अधिकारी लगातार निगरानी करते रहे और लोगों को गहरे पानी में न जाने की समझाइश दी जाती रही।

दो दिन मनाया जा रहा संक्रांति पर्व

इस वर्ष 14 और 15 जनवरी को दो दिन मकर संक्रांति का पर्व मनाया जा रहा है। घरों में तिल और गुड़ से बने व्यंजनों की मिठास रहेगी, वहीं कई सार्वजनिक स्थानों पर पतंग महोत्सव का आयोजन भी किया जाएगा। प्रशासन ने नागरिकों से सुरक्षित तरीके से पर्व मनाने और प्रतिबंधित चाइनीज मांझे का उपयोग न करने की अपील की है।