‘दृश्यम 3’ की रेस में आगे मोहनलाल, अजय देवगन से पहले होगी रिलीज

कुछ फिल्म फ्रेंचाइजी ऐसी होती हैं, जिनके ओरिजिनल और रीमेक—दोनों ही वर्जन दर्शकों के दिलों में खास जगह बना लेते हैं। ‘दृश्यम’ भी ऐसी ही एक चर्चित फ्रेंचाइजी है। इस कहानी की शुरुआत मलयालम सिनेमा से हुई थी, जहां मोहनलाल ने इसे पहली बार पर्दे पर उतारा। बाद में अजय देवगन ने इसका हिंदी रीमेक किया, जिसे भी जबरदस्त सराहना मिली। लंबे समय से दर्शक ‘दृश्यम 3’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, और अब इसको लेकर बड़ी जानकारी सामने आ गई है।

मोहनलाल की ‘दृश्यम 3’ पहले होगी रिलीज

जहां अजय देवगन की ‘दृश्यम 3’ की रिलीज डेट पहले ही घोषित हो चुकी थी, वहीं अब मोहनलाल ने भी अपनी फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है। खास बात यह है कि मोहनलाल की ‘दृश्यम 3’ अजय देवगन की फिल्म से पहले सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अजय की फिल्म जहां 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है, वहीं मोहनलाल ने अपनी फिल्म को अप्रैल में दर्शकों के सामने लाने का फैसला किया है।

2 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

14 जनवरी की शाम मोहनलाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर बताया कि उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘दृश्यम 3’ 2 अप्रैल को रिलीज की जाएगी। इस घोषणा के बाद से ही फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। लंबे समय बाद एक बार फिर जॉर्जकुट्टी की कहानी आगे बढ़ती नजर आएगी।

“साल बदला, अतीत नहीं बदला” – वीडियो ने बढ़ाई जिज्ञासा

मोहनलाल ने रिलीज डेट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें फिल्म से जुड़ी कुछ झलकियां दिखाई गई हैं। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा—“साल बदला, अतीत नहीं बदला।” इस लाइन ने कहानी के रहस्य और सस्पेंस को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है। फैंस एक बार फिर मोहनलाल को जॉर्जकुट्टी के किरदार में देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं।

जीतू जोसेफ फिर संभाल रहे हैं निर्देशन

पिछले दोनों हिस्सों की तरह इस बार भी फिल्म के निर्देशन और कहानी की जिम्मेदारी जीतू जोसेफ ने ही संभाली है। उन्होंने ही 2013 में ‘दृश्यम’ की शुरुआत की थी, जिसके बाद 2021 में इसका दूसरा भाग आया। दोनों ही फिल्मों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला, और अब तीसरे भाग से भी काफी उम्मीदें लगाई जा रही हैं।

अजय देवगन की ‘दृश्यम’ यात्रा

हिंदी सिनेमा में अजय देवगन ने साल 2015 में ‘दृश्यम’ का रीमेक पेश किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही। इसके बाद 2022 में ‘दृश्यम 2’ रिलीज हुई, जिसे भी दर्शकों ने खूब सराहा। अब अजय देवगन भी ‘दृश्यम 3’ को इसी साल अक्टूबर में रिलीज करने की तैयारी में हैं।