Ladli Behna Yojana Kist: लाड़ली बहनों को कल मिलेगा तोहफा, 32वीं किस्त नर्मदापुरम से सीएम मोहन यादव करेंगे खातों में ट्रांसफर

मध्यप्रदेश की करोड़ों लाड़ली बहनों के लिए 16 जनवरी का दिन खास होने वाला है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 32वीं किस्त इसी दिन महिलाओं के खातों में ट्रांसफर की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नर्मदापुरम जिले के माखननगर दौरे पर रहेंगे, जहां से वे सिंगल क्लिक के माध्यम से बहनों के खातों में 1500 रुपये की राशि भेजेंगे। पहले यह राशि 15 जनवरी को जारी होनी थी, लेकिन कार्यक्रम में बदलाव के चलते इसे एक दिन आगे बढ़ा दिया गया।

माखननगर में होगा मुख्य कार्यक्रम
16 जनवरी को मुख्यमंत्री मोहन यादव माखननगर के सांदीपनि स्कूल के पास स्थित खेल मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस अवसर पर वे न केवल लाड़ली बहना योजना की किस्त जारी करेंगे, बल्कि क्षेत्र के लिए कई विकास कार्यों की सौगात भी देंगे। मुख्यमंत्री पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस का लोकार्पण करेंगे और विभिन्न विकास परियोजनाओं का भूमिपूजन भी करेंगे, जिससे स्थानीय लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।

पिछली किस्त कब और कहां से जारी हुई थी
लाड़ली बहना योजना की 31वीं किस्त 9 दिसंबर को जारी की गई थी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने छतरपुर जिले के राजनगर से सिंगल क्लिक के जरिए 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1500 रुपये ट्रांसफर किए थे। अब उसी कड़ी में माखननगर से 32वीं किस्त जारी की जा रही है, जिसका लाभ लाखों महिलाओं को मिलेगा।

भविष्य में बढ़ेगी योजना की राशि
लाड़ली बहना योजना से वर्तमान में 1 करोड़ 29 लाख से अधिक महिलाएं जुड़ी हुई हैं। राज्य सरकार के अनुसार आने वाले वर्षों में इस योजना के तहत मिलने वाली राशि को धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा। सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2028 तक लाड़ली बहनों को हर महीने 3000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए, जिससे महिलाओं की आर्थिक मजबूती और आत्मनिर्भरता और बढ़ सके।

कौन ले सकता है योजना का लाभ
इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला का मध्यप्रदेश की स्थायी निवासी होना अनिवार्य है। योजना में विवाहित महिलाओं के साथ-साथ विधवा, तलाकशुदा और पति द्वारा परित्यक्त महिलाएं भी शामिल हैं। लाभार्थी महिला की उम्र 21 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम होनी चाहिए, तभी वह इस योजना के लिए पात्र मानी जाती है।

इन महिलाओं को नहीं मिलेगा लाभ
अगर किसी महिला या उसके परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से अधिक है, तो वह इस योजना के दायरे से बाहर हो जाती है। इसके अलावा यदि महिला या परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता है, तो ऐसी स्थिति में भी लाड़ली बहना योजना का लाभ नहीं दिया जाता।

कैसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम
लाभार्थी महिलाएं घर बैठे आसानी से अपना नाम सूची में देख सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर जाना होगा। वहां ‘अंतिम सूची’ के विकल्प पर क्लिक कर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें। इसके बाद कैप्चा भरकर ओटीपी डालें। ओटीपी सत्यापन के बाद पूरी डिटेल लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगी, जिससे आप अपनी स्थिति आसानी से जांच सकती हैं।