विराट कोहली, रोहित शर्मा पहुंचे इंदौर एयरपोर्ट : होलकर स्टेडियम में होगा इंडिया-न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों का मुकाबला 

Indore News : मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के रंग में रंगने के लिए तैयार है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर के ऐतिहासिक होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा।

इस महामुकाबले के लिए दोनों टीमें गुरुवार को इंदौर पहुंच चुकी हैं, जहां एयरपोर्ट से लेकर होटल तक प्रशंसकों का भारी हुजूम देखने को मिला।

सितारों का जमावड़ा: एयरपोर्ट पर गूंजा ‘कोहली-कोहली’

गुरुवार दोपहर जब टीम इंडिया के सितारे इंदौर एयरपोर्ट पर उतरे, तो वहां मौजूद प्रशंसकों का उत्साह सातवें आसमान पर था। कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज जैसे दिग्गजों की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब दिखे।

मुख्य कोच गौतम गंभीर भी टीम के साथ पहुंचे। सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच खिलाड़ियों को विशेष बसों से सीधे होटल ले जाया गया। अगले दो दिनों तक दोनों टीमें होलकर स्टेडियम में दोपहर और शाम के सत्र में कड़ा अभ्यास करेंगी।

इंदौर का ‘अजेय’ किला: टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेमिसाल

होलकर स्टेडियम भारतीय टीम के लिए किसी ‘लकी चार्म’ से कम नहीं है। 26 हजार दर्शकों की क्षमता वाले इस मैदान पर अब तक 7 वनडे मैच खेले गए हैं और खास बात यह है कि भारत ने इन सभी सातों मैचों में जीत दर्ज की है। यहां पिछला मुकाबला 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ था, जिसमें भारत ने शानदार जीत हासिल की थी।

पिच और मौसम का मिजाज: रनों की होगी बारिश?

होलकर स्टेडियम की पिच हमेशा से बल्लेबाजों की मददगार रही है। चीफ पिच क्यूरेटर मनोहर जामले के अनुसार:

  • मिट्टी: पिच बनाने में विशेष काली मिट्टी का उपयोग किया गया है।

  • बाउंड्री: यहां की छोटी बाउंड्री के कारण एक बार फिर हाई-स्कोरिंग मैच की उम्मीद है।

  • ओस (Dew) का प्रभाव: ठंड के मौसम के कारण शाम को ओस अहम भूमिका निभाएगी। क्यूरेटर के मुताबिक, बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को गीली गेंद से परेशानी हो सकती है, जबकि बल्लेबाजों के लिए शॉट खेलना आसान होगा।

  • मौसम: मैच के दिन आसमान साफ रहेगा। तापमान 13 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है, जो क्रिकेट के लिए अनुकूल है।

आंकड़ों में न्यूजीलैंड की चुनौती

न्यूजीलैंड के लिए भारत में वनडे जीतना हमेशा से एक बड़ी चुनौती रहा है। आंकड़ों पर नजर डालें तो:

  1. भारत में न्यूजीलैंड ने अब तक 41 मैच खेले हैं, जिनमें से वे केवल 8 जीत पाए हैं।

  2. भारत में कम से कम 20 मैच खेलने वाली विदेशी टीमों में कीवी टीम का रिकॉर्ड सबसे खराब है।

  3. सीरीज के पहले मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात दी थी, जिससे टीम इंडिया का मनोबल काफी ऊंचा है।

कहां और कैसे देखें मुकाबला?

प्रशंसक इस रोमांचक भिड़ंत का सीधा प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देख सकते हैं। वहीं, मोबाइल और ओटीटी यूजर्स के लिए लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा और हॉटस्टार ऐप पर उपलब्ध रहेगी।