MP Budget Session 2026-2027 : मध्यप्रदेश की 16वीं विधानसभा के आगामी बजट सत्र की तारीखों का आधिकारिक ऐलान हो गया है। राज्यपाल की स्वीकृति के बाद विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, यह सत्र 16 फरवरी 2026 से शुरू होगा और 6 मार्च 2026 तक चलेगा। 19 दिनों की इस कार्य अवधि में कुल 14 बैठकें प्रस्तावित हैं, जिसमें डॉ. मोहन यादव सरकार अपना आगामी वार्षिक बजट पेश करेगी।
महिलाओं और युवाओं पर केंद्रित होगा बजट
इस सत्र का मुख्य आकर्षण वित्तीय वर्ष 2026-27 का पूर्ण बजट होगा। माना जा रहा है कि सरकार इस बार ‘लोक-लुभावन’ बजट पेश कर सकती है।
लाड़ली बहना योजना: सूत्रों के अनुसार, सरकार इस योजना के लिए 20 हजार करोड़ रुपये का भारी-भरकम प्रावधान कर सकती है, जो पिछले बजट से काफी अधिक है।
रोजगार और कृषि: युवाओं के लिए स्वरोजगार की नई योजनाओं और ‘लखपति दीदी’ योजना के विस्तार पर भी फोकस रहने की उम्मीद है।
वेतन वृद्धि: चर्चा है कि इस सत्र के दौरान विधायकों के वेतन और भत्तों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव भी लाया जा सकता है।
विपक्ष की घेराबंदी और हंगामे के संकेत
सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी, लेकिन विपक्ष ने अभी से तेवर कड़े कर लिए हैं। कांग्रेस कानून-व्यवस्था, एंबुलेंस सेवाओं की जर्जर स्थिति और बेरोजगारी जैसे ज्वलंत मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बना रही है। विधानसभा के प्रमुख सचिव अरविंद शर्मा ने बताया कि सभी विभागों को सत्र संबंधी दिशा-निर्देश और विधायकों को सूचना भेज दी गई है।
सुरक्षा और तैयारी
19 दिनों तक चलने वाले इस सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। बजट के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण विधायी विधेयक भी सदन के पटल पर रखे जाएंगे। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह सत्र प्रदेश की आगामी विकास नीति और चुनावी वादों को पूरा करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।