इंदौर: महापौर ने रुकवाया निर्माण कार्य, बेसमेंट खुदाई से ढही पड़ोसी मकान की दीवार

Indore News : इंदौर शहर के महालक्ष्मी नगर (MR-5) क्षेत्र में एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत के कारण बड़ा हादसा होते-होते बचा। यहाँ बेसमेंट की खुदाई के दौरान अचानक मिट्टी खिसकने से पास स्थित एक अन्य भवन की बाउंड्रीवॉल ताश के पत्तों की तरह ढह गई।
घटना की सूचना मिलते ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने तुरंत मौके पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया। कड़ी कार्रवाई के निर्देश मामले की गंभीरता को देखते हुए महापौर ने निर्माणाधीन साइट पर काम को तत्काल प्रभाव से रोकने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक गिरी हुई दीवार का पुनर्निर्माण नहीं हो जाता और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित नहीं कर लिए जाते, तब तक निर्माण कार्य बंद रहेगा। नगर निगम की अनुमति के बिना दोबारा काम शुरू नहीं किया जा सकेगा।
विशेषज्ञ करेंगे जांच महापौर ने संबंधित बिल्डर को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, निर्माण की गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों की जांच के लिए SGSITS के विशेषज्ञों की टीम बुलाई गई है। यह टीम संरचनात्मक जांच (Structural Audit) करेगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
अधिकारियों की उपस्थिति निरीक्षण के दौरान महापौर के साथ क्षेत्रीय पार्षद, नगर निगम के अपर आयुक्त (भवन अनुज्ञा), और ज़ोन 22 व 8 के भवन अधिकारी सहित मुख्यालय के तकनीकी अधिकारी मौजूद थे। प्रशासन ने आसपास के रहवासियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया है।