Ujjain News :भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले महत्वपूर्ण क्रिकेट मुकाबले से पहले टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर अपनी आध्यात्मिक यात्रा पर उज्जैन पहुंचे। शुक्रवार तड़के गंभीर ने विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए और टीम की सफलता के लिए प्रार्थना की।
नंदी हॉल में की दो घंटे आराधना
भारतीय टीम 18 जनवरी को इंदौर में होने वाले मैच के लिए मध्य प्रदेश पहुंची है। मैच की तैयारियों के बीच कोच गौतम गंभीर और बल्लेबाजी कोच शीतांशु कोटक सुबह 4 बजे मंदिर परिसर पहुंचे।
दोनों दिग्गजों ने नंदी हॉल में बैठकर लगभग दो घंटे तक चली भस्म आरती का लाभ उठाया। इस दौरान वे पूरी तरह भक्ति भाव में डूबे नजर आए। आरती के पश्चात उन्होंने मंदिर की देहरी से भगवान के दर्शन किए और नंदी महाराज को जल अर्पित किया।
“बाबा बुलाएंगे तो बार-बार आऊंगा”
दर्शन के बाद मंदिर समिति के सहायक प्रशासक आशीष फलवाड़िया ने कोच गंभीर और कोटक का सम्मान किया। मीडिया से बात करते हुए गंभीर ने कहा, “यह मेरा सौभाग्य है कि भगवान महाकाल ने मुझे दर्शन के लिए बुलाया। जब भी बाबा का बुलावा आएगा, मैं यहाँ बार-बार आऊंगा। मंदिर की व्यवस्थाएं हमेशा की तरह सराहनीय रही।”
आस्था और खेल का नाता
गौतम गंभीर की महाकाल के प्रति गहरी आस्था जगजाहिर है। पिछले पांच महीनों में यह उनका दूसरा और अब तक का चौथा दौरा है। खेल प्रेमियों का मानना है कि मैदान पर अपनी आक्रामकता के लिए पहचाने जाने वाले गंभीर, महत्वपूर्ण सीरीज से पहले मानसिक शांति और दैवीय आशीर्वाद के लिए महाकाल की शरण में आते रहे है।