Ujjain News : भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले महत्वपूर्ण क्रिकेट मुकाबले से पहले भारतीय स्टार बल्लेबाज केएल राहुल शुक्रवार को बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन पहुंचे। रविवार को होने वाले मैच में टीम की सफलता और अपनी फॉर्म के लिए प्रार्थना करने राहुल विशेष रूप से विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर आए।
भक्ति में लीन नजर आए राहुल
मंदिर परिसर में केएल राहुल पूरी तरह भक्ति के रंग में रंगे नजर आए। उन्होंने पारंपरिक वेशभूषा धारण की थी और कंधे पर केसरिया दुपट्टा डाला हुआ था। राहुल ने नंदी हॉल में बैठकर काफी समय तक भगवान महाकाल का जाप किया।
शास्त्रों में मान्यता है कि नंदी जी के कान में कही गई बात सीधे शिव तक पहुँचती है, इसी परंपरा का पालन करते हुए राहुल ने नंदी जी के कान में अपनी मनोकामना कही और उन्हें जल अर्पित किया।
देहरी से किया पूजन-अर्चन
वर्तमान नियमों के तहत राहुल ने गर्भगृह की देहरी से ही भगवान महाकाल के दर्शन किए और विधिवत पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद लिया। दर्शन के पश्चात मंदिर प्रबंध समिति की उप प्रशासक सिम्मी यादव ने उन्हें स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।
बता दें कि केएल राहुल भगवान शिव के अनन्य भक्त हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी धार्मिक यात्राओं की तस्वीरें साझा करते रहते हैं। वह इससे पहले भी कई बार उज्जैन आ चुके हैं। फैंस को उम्मीद है कि महाकाल का यह आशीर्वाद आगामी मैच में टीम इंडिया के लिए सौभाग्य लेकर आएगा।