Indore News : भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को होने वाले निर्णायक एक दिवसीय (ODI) मुकाबले को लेकर ‘मिनी मुंबई’ इंदौर पूरी तरह से क्रिकेट के रंग में रंगा हुआ है।
होल्कर स्टेडियम में होने वाले इस मैच के लिए शहर में जबरदस्त उत्साह है, जिसे देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।
महाकाल की शरण में खिलाड़ी
मैच की तैयारी के बीच भारतीय टीम के सितारे आस्था के रंग में भी डूबे नजर आए। शनिवार सुबह स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और स्पिनर कुलदीप यादव ने उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल की भस्म आरती में हिस्सा लिया। खिलाड़ियों ने भगवान का आशीर्वाद लेकर टीम की जीत की कामना की। दोपहर में भारतीय टीम ने स्टेडियम में जमकर पसीना बहाया, जबकि कीवी टीम ने सुबह के सत्र में नेट प्रैक्टिस की।
सुरक्षा के हाईटेक इंतजाम: ड्रोन और पतंगबाजी पर रोक
सुरक्षा की दृष्टि से एडीसीपी राजेश दंडोतिया ने होल्कर स्टेडियम और उसके आसपास के 5 किलोमीटर क्षेत्र को ‘नो-फ्लाइंग जोन’ घोषित किया है। मैच के दौरान ड्रोन उड़ाने और पतंगबाजी पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन कितना गंभीर है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि:
स्टेडियम की सुरक्षा को 4 सेक्टरों में बांटा गया है।
1500 से अधिक पुलिस जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे।
बहुमंजिला इमारतों से दूरबीन और सीसीटीवी के जरिए निगरानी रखी जाएगी।
क्राइम ब्रांच की टीम टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए सादे कपड़ों में तैनात रहेगी।
ट्रैफिक एडवाइजरी: इन रास्तों पर जाने से बचें
मैच के दिन रविवार दोपहर 12 बजे से यातायात व्यवस्था में व्यापक बदलाव किए गए हैं। लैंटर्न चौराहा, जंजीरवाला, घंटाघर और हाईकोर्ट की ओर जाने वाले मार्गों पर सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
दर्शकों के लिए यशवंत क्लब, जीएसआईटीएस और अभय प्रशाल सहित सात प्रमुख स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए डायवर्जन प्लान का पालन करें।