मध्य प्रदेश बोर्ड से पढ़ाई कर रहे लाखों विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने साल 2026 की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। लंबे इंतजार के बाद अब छात्र अपनी परीक्षा की तैयारी को अंतिम रूप दे सकते हैं। बोर्ड की ओर से स्पष्ट किया गया है कि एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन माध्यम से ही उपलब्ध होंगे, जिन्हें छात्र घर बैठे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे डाउनलोड करें MP Board Admit Card 2026
बोर्ड परीक्षार्थी एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को केवल अपना एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा। एडमिट कार्ड में छात्र का नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र, विषय और परीक्षा समय जैसी सभी जरूरी जानकारियां दी गई हैं। बोर्ड ने छात्रों को सलाह दी है कि वे एडमिट कार्ड में दी गई जानकारी को ध्यान से जांच लें और किसी भी त्रुटि की स्थिति में समय रहते अपने स्कूल या बोर्ड कार्यालय से संपर्क करें।
13 फरवरी से शुरू होंगी बोर्ड परीक्षाएं
एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 13 फरवरी 2026 से शुरू होने जा रही हैं। इस बार परीक्षाओं में रिकॉर्ड संख्या में विद्यार्थी शामिल होंगे। बोर्ड के अनुसार कुल करीब 16.60 लाख छात्र परीक्षा देंगे। इनमें से 9.53 लाख छात्र हाईस्कूल (10वीं) और 7.06 लाख छात्र हायर सेकेंडरी (12वीं) परीक्षा में बैठेंगे। इतनी बड़ी संख्या को देखते हुए बोर्ड ने परीक्षा संचालन के लिए विशेष तैयारियां की हैं।
परीक्षा से पहले जान लें जरूरी गाइडलाइंस
बोर्ड ने परीक्षाओं को लेकर सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सभी परीक्षार्थियों को सुबह 8 बजे तक परीक्षा केंद्र पहुंचना अनिवार्य होगा। तय समय से 15 मिनट पहले के बाद किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। छात्रों को सुबह 8:30 बजे तक अपनी सीट पर बैठना होगा। प्रश्न पत्र 8:50 बजे वितरित किए जाएंगे, जबकि उत्तर पुस्तिकाएं 8:55 बजे दी जाएंगी। बोर्ड ने साफ किया है कि यदि परीक्षा के दिन शासन की ओर से कोई सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है, तब भी परीक्षा अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की जाएगी।
MP Board 10वीं परीक्षा टाइम टेबल 2026
10वीं के छात्रों के लिए परीक्षा कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा—
• 13 फरवरी – उर्दू
• 14 फरवरी – NSQF, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
• 17 फरवरी – अंग्रेजी
• 19 फरवरी – संस्कृत
• 20 फरवरी – मराठी, पंजाबी, गुजराती, सिंधी
• 24 फरवरी – गणित
• 27 फरवरी – विज्ञान
• 2 मार्च – सामाजिक विज्ञान
• 6 मार्च – हिंदी
MP Board 12वीं परीक्षा टाइम टेबल 2026
12वीं बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है—
• 13 फरवरी – भौतिकी, अर्थशास्त्र, पोल्ट्री, मछली पालन
• 14 फरवरी – बायोटेक्नोलॉजी, गायन, वादन, तबला-पखावज
• 16 फरवरी – संस्कृत
• 17 फरवरी – ड्राइंग एंड डिजाइन
• 18 फरवरी – रसायन शास्त्र, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन
• 19 फरवरी – मनोविज्ञान
• 20 फरवरी – NSQF, शारीरिक शिक्षा
• 21 फरवरी – कृषि, होम साइंस, एकाउंटेंसी
• 23 फरवरी – जीवविज्ञान
• 25 फरवरी – गणित
• 26 फरवरी – राजनीति शास्त्र
• 27 फरवरी – इन्फॉर्मेटिक प्रैक्टिसेस
• 2 मार्च – समाज शास्त्र
• 3 मार्च – भूगोल, फसल उत्पादन, स्वास्थ्य
• 6 मार्च – उर्दू, मराठी
• 7 मार्च – हिंदी
छात्रों को सलाह
बोर्ड ने सभी छात्रों से अपील की है कि वे समय पर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें, परीक्षा केंद्र समय से पहले पहुंचें और परीक्षा से जुड़े सभी नियमों का पालन करें। सही योजना और अनुशासन के साथ तैयारी करने पर सफलता पाना आसान होगा।