अहमदाबाद, 17 जनवरी 2026: लोहाणा इंटरनेशनल बिज़नेस फोरम (LIBF) अपने अब तक के सबसे महत्वाकांक्षी वैश्विक व्यापार प्रदर्शनी LIBF एक्सपो 2026 का आयोजन करने जा रहा है, जो 30 जनवरी से 1 फरवरी 2026 तक जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर, मुंबई में आयोजित होगा।
श्री लोहाणा महापरिषद के तत्वावधान में आयोजित LIBF एक्सपो 2026 व्यापार नेटवर्किंग, उद्यमिता, निवेश और युवा सहभागिता के लिए एक प्रभावशाली मंच के रूप में कार्य करेगा। इस एक्सपो में भारत और वैश्विक प्रवासी समुदाय से जुड़े लोहाणा उद्यमी, पेशेवर, स्टार्टअप्स और उद्योग जगत के अग्रणी नेता एकत्रित होंगे।
लगभग 1.7 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में फैले इस एक्सपो में 200 से अधिक प्रदर्शनी स्टॉल होंगे, जिनमें विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े व्यवसायों का प्रदर्शन किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य भारत, अफ्रीका, यूके, अमेरिका और अन्य वैश्विक क्षेत्रों के बीच व्यापारिक साझेदारी, संयुक्त उपक्रम और सीमा-पार सहयोग को बढ़ावा देना है।
एक्सपो के बारे में जानकारी देते हुए श्री लोहाणा महापरिषद के अध्यक्ष एवं LIBF के चेयरमैन श्री सतीश डी. विठलानी ने कहा कि LIBF की परिकल्पना युवाओं के लिए सार्थक सहभागिता और लोहाणा उद्यमियों को वैश्विक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है।
युगांडा (2023), गांधीनगर (2024) और दुबई (2025) में सफल आयोजनों के बाद, LIBF एक्सपो 2026 अब तक का सबसे बड़ा आयोजन होने की उम्मीद है।
प्रदर्शनी के अतिरिक्त, तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में 20 क्षेत्र-विशेष सम्मेलन, पुरस्कार समारोह, विशेष युवा रात्रि, स्टार्टअप एवं निवेशक संवाद, तथा मध्यस्थ महासमिति की बैठकें आयोजित की जाएंगी, जिससे यह एक समग्र वैश्विक व्यापार और नेटवर्किंग मंच बनेगा।
LIBF, श्री लोहाणा महापरिषद के अंतर्गत एक गैर-लाभकारी पहल के रूप में कार्य करता है। LIBF आयोजनों से प्राप्त अधिशेष राशि को भारत और विदेशों में शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के लिए उपयोग किया जाता है, जो संगठन की समावेशी विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
LIBF एक्सपो 2026 में व्यापारिक नेताओं, पेशेवरों और युवा उद्यमियों की व्यापक भागीदारी की अपेक्षा है, जिससे मुंबई को वैश्विक लोहाणा व्यापार सहयोग के केंद्र के रूप में स्थापित किया जा सकेगा।