एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) ने कंपनी सेक्रेटरी प्रोफेशनल्स के लिए एक बड़ा और अहम कदम उठाते हुए इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता (MoU) किया है। इस साझेदारी का उद्देश्य देशभर के कंपनी सेक्रेटरी (CS) सदस्यों को उनकी पेशेवर और व्यक्तिगत जरूरतों के अनुरूप विशेष बैंकिंग समाधान उपलब्ध कराना है। एयू एसएफबी, जो भारत का सबसे बड़ा स्मॉल फाइनेंस बैंक है और जिसे यूनिवर्सल बैंक बनने की इन-प्रिंसिपल मंजूरी मिल चुकी है, इस पहल के जरिए प्रोफेशनल बैंकिंग सॉल्यूशंस के क्षेत्र में एक नया मानक स्थापित करना चाहता है।
इस एमओयू के तहत कंपनी सेक्रेटरी प्रोफेशनल्स को खास तौर पर डिजाइन किए गए बैंकिंग और क्रेडिट कार्ड सॉल्यूशंस दिए जाएंगे। इसका मकसद केवल बैंकिंग सेवाएं देना ही नहीं है, बल्कि सीएस प्रोफेशनल्स की फाइनेंशियल लाइफ को ज्यादा सरल, संगठित और प्रभावी बनाना भी है। यह साझेदारी दो अहम दिशाओं में काम करेगी—पहली, आईसीएसआई के सदस्यों को उनकी रोजमर्रा की बैंकिंग जरूरतों के लिए संपूर्ण और कस्टमाइज्ड सेवाएं देना, और दूसरी, बैंक के भीतर योग्य कंपनी सेक्रेटरी प्रोफेशनल्स के लिए करियर और रोजगार के अवसर तैयार करना।
आईसीएसआई ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि प्रोफेशन-फोकस्ड फाइनेंशियल सॉल्यूशंस तक आसान पहुंच से कंपनी सेक्रेटरी अपने कैश फ्लो, क्लाइंट रीइंबर्समेंट, प्रोफेशनल खर्च और व्यक्तिगत निवेश को अधिक कुशलता से मैनेज कर सकेंगे। इसके साथ ही, यह साझेदारी उनके दैनिक कामकाज को भी अधिक सुविधाजनक बनाएगी, जिससे वे अपने मुख्य पेशेवर दायित्वों पर बेहतर ध्यान केंद्रित कर पाएंगे।
इस समझौते पर आईसीएसआई के प्रेसिडेंट श्री धनंजय शुक्ला और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के सर्कल मैनेजर – ब्रांच बैंकिंग श्री रजत माथुर ने हस्ताक्षर किए। इस पार्टनरशिप के अंतर्गत आईसीएसआई के सभी सदस्य—चाहे वे प्रैक्टिस में हों या कॉर्पोरेट सेक्टर में कार्यरत—उन्हें विशेष सेविंग्स अकाउंट, करंट अकाउंट और प्रोफेशनल जरूरतों के अनुसार तैयार किया गया क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। इन प्रोडक्ट्स को गवर्नेंस, प्रैक्टिस मैनेजमेंट और पर्सनल फाइनेंस की वास्तविक जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने इस साझेदारी के तहत कई अहम पहलें शुरू की हैं। बैंक योग्य कंपनी सेक्रेटरी प्रोफेशनल्स को हायरिंग में प्राथमिकता देगा, बशर्ते उनके पास आईसीएसआई की वैध एसोसिएट या फेलो मेंबरशिप हो और वे संबंधित पदों के लिए उपयुक्त हों। इसके अलावा, बैंक सीएस स्टूडेंट्स और क्वालिफाइड प्रोफेशनल्स के लिए ट्रेनिंग और जॉब के अवसर विकसित करने की दिशा में भी काम करेगा, जिससे बैंकिंग सेक्टर में उनके लिए नए करियर रास्ते खुल सकें।
बैंकिंग सेवाओं की बात करें तो सीएस मेंबर्स और प्रैक्टिसिंग फर्म्स के लिए एक एक्सक्लूसिव बैंकिंग सूट पेश किया गया है। इसमें सेविंग्स और करंट अकाउंट पर कोई न्यूनतम बैलेंस शर्त नहीं होगी। खातों को आईसीएसआई मेंबरशिप से लिंक किया जाएगा, जिससे उन्हें एक पर्सनलाइज्ड अकाउंट नंबर मिलेगा। इसके अलावा, सेविंग्स अकाउंट पर डीमैट अकाउंट की वार्षिक रखरखाव फीस माफ होगी। डोरस्टेप बैंकिंग की सुविधा के तहत हर महीने दो विजिट का प्रावधान भी किया गया है, जो सेवा क्षमता के अधीन होगी।
इस पैकेज में प्रीमियम डेबिट कार्ड, सालाना आठ बार कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, डेडिकेटेड रिलेशनशिप मैनेजर और लॉकर सेवाओं पर 50 प्रतिशत तक की छूट जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं। वहीं, प्रैक्टिसिंग फर्म्स के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर ओवरड्राफ्ट और आसान पेमेंट व कलेक्शन सॉल्यूशंस जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। इसके अलावा, पात्र सदस्यों को लाइफटाइम फ्री ज़ेनिथ क्रेडिट कार्ड भी मिलेगा, जिसमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय लाउंज एक्सेस जैसे प्रीमियम ट्रैवल बेनिफिट्स शामिल हैं।
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और डिप्टी सीईओ श्री उत्तम टिबरेवाल ने कहा कि इस एमओयू का उद्देश्य कंपनी सेक्रेटरी की फाइनेंशियल जरूरतों को आसान और अधिक प्रभावी बनाना है। उन्होंने कहा कि मिनिमम बैलेंस से छूट, स्पेशल क्रेडिट कार्ड, डोरस्टेप बैंकिंग और लाउंज एक्सेस जैसी सुविधाएं उन बिजी प्रोफेशनल्स के लिए हैं, जिनका शेड्यूल काफी व्यस्त होता है। यह पहल उनके योगदान को पहचानने और उन्हें एक भरोसेमंद बैंकिंग पार्टनर के साथ जोड़ने की दिशा में एक मजबूत कदम है।
वहीं, आईसीएसआई के प्रेसिडेंट श्री धनंजय शुक्ला ने कहा कि एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ यह साझेदारी यह सुनिश्चित करती है कि आईसीएसआई के सदस्यों को पर्सनलाइज्ड और वैल्यू-एडेड बैंकिंग प्रोडक्ट्स मिलें। यह एमओयू कंपनी सेक्रेटरी समुदाय के लिए वास्तविक लाभ पैदा करने की आईसीएसआई की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
कुल मिलाकर, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक और आईसीएसआई के बीच हुआ यह समझौता कंपनी सेक्रेटरी इकोसिस्टम में एक प्रोफेशन-फर्स्ट अप्रोच को मजबूत करता है। इससे न सिर्फ सीएस प्रोफेशनल्स को उनकी बैंकिंग और फाइनेंशियल जरूरतों में सहूलियत मिलेगी, बल्कि एयू एसएफबी का भरोसेमंद नॉलेज प्रोफेशनल्स पर केंद्रित विज़न भी और सशक्त होगा।