Gold-Silver Rate: एक सप्ताह में सोने के दामों में 3,320 की तेज बढ़ोतरी, चांदी ने भी दिखाई रिकॉर्ड तोड़ तेजी, यहां देखें आज के लेटेस्ट भाव

देश में सोने और चांदी की कीमतों में इन दिनों जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही है। पिछले एक सप्ताह के भीतर कीमती धातुओं ने निवेशकों और आम खरीदारों, दोनों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। सोना लगातार मजबूती दिखा रहा है, वहीं चांदी ने तो मानो रिकॉर्ड तोड़ रफ्तार पकड़ ली है। वीकली आधार पर देखें तो 24 कैरेट सोना ₹3,320 प्रति 10 ग्राम महंगा हो चुका है, जबकि 22 कैरेट सोने के दामों में ₹3,050 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यह तेजी बताती है कि बाजार में सुरक्षित निवेश को लेकर भरोसा लगातार मजबूत हो रहा है।

राजधानी दिल्ली की बात करें तो 18 जनवरी 2026 को यहां सोने की कीमतें नए ऊंचे स्तर पर पहुंच गईं। दिल्ली में 24 कैरेट सोना ₹1,43,930 प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार करता नजर आया, जबकि 22 कैरेट सोना ₹1,31,950 प्रति 10 ग्राम में बिकता दिखा। यही नहीं, जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ जैसे शहरों में भी लगभग यही दरें दर्ज की गईं, जिससे साफ है कि उत्तर भारत के बाजारों में सोने की मांग मजबूत बनी हुई है।

देश के अन्य प्रमुख महानगरों में भी सोने के भाव लगभग एक जैसे रहे। मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और हैदराबाद में 24 कैरेट सोना ₹1,43,780 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर रहा, जबकि 22 कैरेट सोने का भाव ₹1,31,800 प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। अहमदाबाद और भोपाल जैसे शहरों में भी कीमतें इससे बहुत अलग नहीं रहीं। इससे यह संकेत मिलता है कि देशभर में सोने की कीमतें फिलहाल एक समान ट्रेंड पर चल रही हैं और किसी बड़े शहर में अचानक गिरावट या तेज उछाल नहीं दिख रहा है।

घरेलू बाजार के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार का असर भी साफ तौर पर नजर आ रहा है। वैश्विक स्तर पर सोने की चमक बरकरार है और हाजिर बाजार में सोना 4603.51 डॉलर प्रति औंस के आसपास कारोबार कर रहा है। बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आर्थिक अनिश्चितता, डॉलर में उतार-चढ़ाव और निवेशकों की सुरक्षित विकल्पों की ओर बढ़ती रुचि का सीधा असर भारतीय बाजार पर पड़ रहा है। यही वजह है कि घरेलू कीमतें लगातार ऊपर की ओर बढ़ती दिख रही हैं।

चांदी की बात करें तो इसमें तेजी ने सभी को चौंका दिया है। बीते एक हफ्ते में ही चांदी ₹35,000 प्रति किलो तक महंगी हो चुकी है। 18 जनवरी की सुबह चांदी ₹2,95,000 प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई, जो अब तक के सबसे ऊंचे दामों में से एक माना जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चांदी मजबूती के साथ 90.33 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही है, जिसका सीधा असर घरेलू कीमतों पर दिखाई दे रहा है।

अगर 2026 की शुरुआत से अब तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो चांदी करीब 22.4 प्रतिशत तक चढ़ चुकी है। यह तेजी निवेशकों के लिए एक बड़ा संकेत मानी जा रही है, क्योंकि आमतौर पर इतनी कम अवधि में चांदी में इतनी बड़ी छलांग कम ही देखने को मिलती है। बाजार जानकारों का कहना है कि औद्योगिक मांग, वैश्विक संकेत और निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी आने वाले दिनों में भी चांदी और सोने की कीमतों को ऊंचे स्तर पर बनाए रख सकती है।