देश में सोने और चांदी की कीमतों में इन दिनों लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। अंतरराष्ट्रीय संकेतों और घरेलू मांग के असर से कीमती धातुओं के भाव रोज बदल रहे हैं। आज 17 जनवरी को सोने की कीमतों में हल्की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे निवेशकों और खरीदारों दोनों की नजर बाजार पर टिकी हुई है। राजधानी दिल्ली समेत देश के बड़े शहरों में आज सोना सस्ता हुआ है।
दिल्ली सर्राफा बाजार में आज 24 कैरेट सोना लुढ़ककर 1,43,540 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 1,31,590 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। बाजार जानकारों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोरी और मुनाफावसूली के चलते घरेलू कीमतों पर दबाव बना है।
मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे प्रमुख महानगरों में भी सोने की कीमतों में लगभग समान रुख देखने को मिला है। इन शहरों में 24 कैरेट सोना 1,43,390 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 1,31,440 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह पुणे और बेंगलुरु में भी सोने के दाम इन्हीं स्तरों पर बने हुए हैं।
अन्य शहरों की बात करें तो अहमदाबाद और भोपाल में आज 22 कैरेट सोना 1,31,490 रुपये और 24 कैरेट सोना 1,43,440 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है। जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ में सोने की कीमतें दिल्ली के बराबर ही रही हैं, जहां 24 कैरेट सोना 1,43,540 रुपये और 22 कैरेट सोना 1,31,590 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है।
अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार पर नजर डालें तो वहां भी सोने में कमजोरी देखी गई है। वैश्विक बाजार में सोने का हाजिर भाव गिरकर 4,603.51 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि डॉलर में मजबूती और ब्याज दरों को लेकर अनिश्चितता के चलते सोने पर दबाव बना हुआ है।
चांदी की बात करें तो बीते कुछ दिनों से इसमें जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही थी, लेकिन आज इसमें भी हल्की गिरावट दर्ज की गई है। 17 जनवरी की सुबह चांदी का भाव घटकर 2,91,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का हाजिर भाव भी गिरकर 90.33 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है।
गौरतलब है कि हाल ही में चांदी ने विदेशी बाजार में 93.57 डॉलर प्रति औंस का रिकॉर्ड उच्च स्तर छुआ था। वहीं घरेलू बाजार में चांदी ने साल 2026 में अब तक करीब 22.4 प्रतिशत की तेजी दर्ज की है। जानकारों का मानना है कि औद्योगिक मांग और निवेशकों की मजबूत दिलचस्पी के चलते चांदी में आगे भी उतार-चढ़ाव बना रह सकता है।
कुल मिलाकर, सोना और चांदी दोनों ही फिलहाल अस्थिर दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे में विशेषज्ञ निवेशकों और खरीदारों को सलाह दे रहे हैं कि बाजार के रुझान पर नजर रखते हुए ही कोई बड़ा फैसला लें।