बॉलीवुड के ‘चीची’ यानी गोविंदा इन दिनों अपनी निजी जिंदगी और पारिवारिक अनबन को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेता ने अपनी पत्नी सुनीता आहूजा और भांजे कृष्णा अभिषेक के साथ चल रहे तनाव पर खुलकर बात की। गोविंदा ने न केवल अपनी सफाई पेश की, बल्कि अपनी फैमिली से एक खास अपील भी की है।
एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और शादी पर बेबाक जवाब
हाल ही में सुनीता आहूजा ने एक पॉडकास्ट में गोविंदा के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और उनके स्वभाव को लेकर कई बयान दिए थे। जब गोविंदा से इस बारे में पूछा गया कि क्या सुनीता ने उन्हें ‘सुधरने’ की चेतावनी दी है, तो एक्टर ने तंज कसते हुए कहा, “हमारी शादी को 40 साल हो गए हैं। क्या मैंने दो-तीन शादियां की हैं? फिल्म इंडस्ट्री में कई लोग हैं जिन्होंने कई शादियां कीं, लेकिन उनकी पत्नियां कुछ नहीं कहतीं। वे अपनी जिंदगी जीती हैं।”
गोविंदा ने आगे कहा कि इंडस्ट्री में शायद ही कोई ‘स्पॉटलेस’ (बेदाग) हो, लेकिन इन चीजों को सामाजिक रूप से डिस्कस नहीं किया जाता। उन्होंने साफ किया कि जब उन्हें घेरा जाता है, तो वे केवल बाहर निकलने का रास्ता ढूंढते हैं।
“कृष्णा का इस्तेमाल मेरी बेइज्जती के लिए हुआ”
भांजे कृष्णा अभिषेक के साथ खराब रिश्तों पर गोविंदा ने लेखकों और मेकर्स पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “अगर आप कृष्णा के टीवी प्रोग्राम देखेंगे, तो पाएंगे कि राइटर उन्हें ऐसे डायलॉग देते हैं जिससे मेरी इंसल्ट हो सके। मैंने कृष्णा को समझाया भी था कि तुम्हारा इस्तेमाल मुझे नीचा दिखाने के लिए किया जा रहा है।”
गोविंदा ने यह भी खुलासा किया कि जब उन्होंने कृष्णा को यह बात समझाई, तो उनकी पत्नी सुनीता उनसे नाराज हो गईं। अभिनेता ने हैरानी जताते हुए कहा कि उन्हें समझ नहीं आता कि ये लोग कब नाराज होते हैं और कब ठीक हो जाते हैं।
बच्चों के करियर और ‘षड्यंत्र’ का जिक्र
सुनीता के उस आरोप पर कि गोविंदा ने बच्चों (नर्मदा और यशवर्धन) को काम दिलाने में मदद नहीं की, एक्टर ने स्पष्ट किया कि वे अपनी ‘औकात’ के हिसाब से काम करते हैं। उन्होंने कहा, “मैं डायरेक्टर्स या प्रोड्यूसर्स से अपने बच्चों के लिए सिफारिश नहीं करता।
यह इंडस्ट्री अलर्ट रहने की जगह है।” गोविंदा ने अंदेशा जताया कि उनके खिलाफ एक विशेष धारणा बनाने के लिए कोई ‘षड्यंत्र’ रचा जा रहा है।
“मुझे सफोकेट मत करो”
इंटरव्यू के अंत में गोविंदा काफी भावुक नजर आए। उन्होंने अपने परिवार से हाथ जोड़कर विनती की, “मैं रिक्वेस्ट करता हूं कि ऐसी स्थिति पैदा न करें जिससे मेरा दम घुटे (सफोकेशन हो)।” उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वे अब इस पारिवारिक खींचतान से शांति चाहते हैं।