क्रेडाई इंदौर का बहुप्रतीक्षित चार दिवसीय “प्रॉपर्टी शो” 23 जनवरी से 26 जनवरी तक

Indore News :  रियल एस्टेट डेवलपर्स की देशभर में प्रतिष्ठित क्रेडाई संस्थान के इंदौर चैप्टर द्वारा चार दिवसीय प्रॉपर्टी शो का आयोजन 23 जनवरी से 26 जनवरी को एमआर-10, बाइपास पर बड़े आयोजनों के लिए पहचाने जाने वाले सी 21 ग्राउंड पर किया जाएगा।
शहर में इस बहुप्रतीक्षित प्रॉपर्टी शो में 50 से अधिक डेवलपर्स की शिरकत रहेगी। इसके साथ ही रियल एस्टेट के 200 से अधिक प्रोजेक्ट्स के विभिन्न एवं शानदार विकल्प कई अतिरिक्त ऑफर्स और सौगातों के साथ शहरवासियों के लिए यहां उपलब्ध रहेंगे।

क्रेडाई इन्दौर के चेयरमैन विजय गाँधी ने बताया कि, “क्रेडाई प्रॉपर्टी शो में शहरवासियों की पसंद एवं बजट को विशेष महत्व दिया जाएगा। यहां लक्ज़ीरियस लिविंग ऑप्पान्स एवं किफायती होम्स की आकर्षक रेंज प्रदेश के प्रतिष्ठित बिल्डर्स द्वारा प्रस्तुत की जाएगी।

पेजेंटिंग पार्टनर एमरल्ड ग्रुप, माइक्रो मिट्टी

गोल्ड स्पॉन्सर: स्काय अर्थ, लाभम, एम. झवेरी, पसपस इंफीनिटस
सिल्वर स्पॉन्सरः रुचि रियल्टी, शुभम ग्रुप, बौसीएम ग्रुप, ड्रीम ग्रुप।
क्रेडाई इंदौर के प्रेसिडेंट संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि, क्रेडाई दद्वारा प्रॉपर्टी शो अपने आप में एक अनोखा इवेंट है। प्रॉपर्टी के विविध ऑप्शंस के साथ यहां शहरवासियों के लिए उनके सपर्जा को साकार करने हेतु फाइनेंस सम्बन्धी सुविधाएँ भी उपलब्ध रहेंगी।

उल्लेखनीय है, कि डिजिटल प्लेटफार्म के बढ़ते ट्रेंड को देखते हुए इस वर्ष ग्राहक अपना रजिस्ट्रेशन क्रेडाई ‌द्वारा उपलब्ध करवाए जाने वाले QR कोड के माध्यम से कर सकते हैं और यह पूरी तरह निःशुल्क है। सबका अपना घर हो इस उद्देश्य से आयोजित इस प्रॉपर्टी शो में हमे यह विश्वास है कि ग्राहकों को उनके पसंद की प्रॉपर्टी जरूर मिलेगी।

क्रेडाई इंदौर के सेक्रेटरी सुमित मंत्री ने कहा, कि विजिटर्स के लिए विशेष लकी ड्रा भी रखा गया गया है जिसमें  हर 3 घंटे में एक भाग्यशाली विजेता को मिलेगा शानदार आई पैड और चूंकि इस समय होम लोन दर सबसे कम है, सिंहस्थ के समय आने वाले प्रॉपर्टी बूम के पूर्व की कीमते चल रही है और इसमें सभी प्रतिभागी बिल्डर्स ने अपने बेस्ट ऑफर्स और प्रोजेक्ट्स डिस्प्ले किए हुए है तो इंदौर में यदि कोई प्रॉपर्टी लेना चाहता है तो यही सर्वश्रेष्ठ चार दिन है।
विशेष सत्रों का आयोजन :
क्रेडाई टीम ने बताया की क्रेडाई फेयर के दौरान ही सेमिनार हॉल में विशेष कॉन्क्लेव होंगे, इनका अक्ष्य इंदौर व मध्य प्रदेश के सभी क्रेडाई (कंफेडरेशन ऑफ रियल इस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) सदस्यों को अपनी बात रखने के लिए एक कॉमन प्लेटफार्म उपलब्ध करवाना है। कॉन्क्लेव में सभी सदस्यों द्वारा पेनल डिस्कशन किया जायेगा।

साथ ही इंडस्ट्री के सभी विशेषज्ञ अपने अनुभव साँझा करेंगे। विविध विषर्या व चर्चाओं पर आधारित इस कॉन्क्लेव में हालिया रियल एस्टेट के बदलते ट्रेंड पर अपने विचारों को रखने के लिए एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया है।

क्रेडाई से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी:
उल्लेखनीय है कि इंदौर क्रेडाई रियल इस्टेट डेवलपर्स एवं भवन निर्माताओं के साथ ही ग्राहकों के हित में कार्यरत संस्था है जो अपनी पारदर्शिता, सही दाम, ग्राहक हितैषी गुणवत्तापूर्ण कार्य, समयनिष्ठा और बेहतर ग्राहक सेवाओं हेतु जानी जाती है। इसका मुख्य उद्देश्य ग्राहकों और निति निर्धारकों के साथ डेवलपर्स का एक विश्वसनीय संबंध स्थापित करना है।

क्रेडाई इंदौर रियल एस्टेट डेवलपर्स और कस्टमर्स दोनों पक्षों की आवश्यकता और समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कार्य करती है जिससे डेवलपर्स की भी मांग पूरी हो और कस्टमर्स भी संतुष्ट रहे।क्रेडाई शहरवासियों को उनकी पसंद और क्षमता के अनुरूप घर, विला, प्लॉट, बंगलो और कमर्शियल प्रॉपर्टी के कई विकल्प उपलब्ध करवाते है।