अफगानिस्तान की राजधानी काबुल एक बार फिर विस्फोट की आवाज से कांप उठी। सोमवार को शहर के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले शाहर-ए-नव क्षेत्र में स्थित एक होटल में जोरदार धमाका हुआ। इस घटना में कई लोगों के मारे जाने और घायल होने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि अब तक मृतकों और घायलों की सटीक संख्या को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
होटल को बनाया गया निशाना
अफगान गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल मतीन कानी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस विस्फोट में कई लोग हताहत हुए हैं। वहीं काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जदरान ने स्पष्ट किया कि धमाका शाहर-ए-नव के व्यावसायिक इलाके में मौजूद एक होटल के भीतर हुआ। यह इलाका काबुल के सबसे व्यस्त क्षेत्रों में शामिल है, जहां बड़े-बड़े दफ्तर, शॉपिंग सेंटर और कई विदेशी दूतावास भी स्थित हैं।
धमाके के बाद मचा हड़कंप
विस्फोट के तुरंत बाद होटल और आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सुरक्षा बलों ने फौरन इलाके को सील कर दिया और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। फिलहाल किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां हर एंगल से जांच में जुटी हुई हैं।
तालिबान शासन में भी जारी हमलों का सिलसिला
Aljazeera की रिपोर्ट के अनुसार, 2021 में तालिबान की सत्ता में वापसी के बाद अफगानिस्तान में विस्फोट और आतंकी घटनाओं की संख्या पहले के मुकाबले कम जरूर हुई है, लेकिन खतरा पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। देश में अब भी ISIL (ISIS) से जुड़े संगठन सक्रिय बताए जाते हैं, जो समय-समय पर हमलों को अंजाम देते रहते हैं।
सुरक्षा दावों पर फिर उठे सवाल
साल 2025 में अब तक अफगानिस्तान में दो आत्मघाती हमले हो चुके हैं। तालिबान ने सत्ता संभालते समय देश में पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने का दावा किया था, लेकिन इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं सामने आना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद विस्फोट से जुड़ी विस्तृत जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।