दिल्ली प्रदूषण: AQI 397 के साथ हवा ‘बहुत खराब’, सांसों पर संकट बरकरार

राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार चिंता का विषय बना हुआ है। मंगलवार की सुबह शहर का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 397 दर्ज किया गया। राहत की बात केवल इतनी है कि सोमवार के मुकाबले इसमें मामूली गिरावट आई है।
सोमवार को एक्यूआई 418 के साथ ‘गंभीर’ श्रेणी में था, जो अब घटकर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आ गया है। हालाकि, स्वास्थ्य के लिहाज से यह स्थिति भी खतरनाक मानी जाती है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा जारी आंकड़ों से स्पष्ट है कि औसत सूचकांक में भले ही कमी आई हो, लेकिन दिल्ली के कई रिहायशी और व्यस्त इलाकों में हवा अब भी जहरीली बनी हुई है। शहर के अलग-अलग हिस्सों में प्रदूषण का स्तर अलग-अलग दर्ज किया गया है, जिसमें कई जगह एक्यूआई 400 के पार ही है।
हॉटस्पॉट इलाकों का हाल
सीपीसीबी के डेटा के अनुसार, वजीरपुर दिल्ली का सबसे प्रदूषित इलाका रहा, जहां एक्यूआई 446 तक पहुंच गया। इसके अलावा आनंद विहार और अशोक विहार में भी स्थिति बेहद खराब रही, जहां सूचकांक 444 दर्ज किया गया। ये आंकड़े ‘गंभीर’ श्रेणी को दर्शाते हैं, जो लंबे समय तक संपर्क में रहने पर स्वस्थ लोगों को भी बीमार कर सकता है।
अन्य प्रमुख इलाकों की बात करें तो पंजाबी बाग में 437, आरके पुरम में 421 और बवाना में 418 एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया। शहर के मध्य और व्यस्त इलाकों जैसे आईटीओ, चांदनी चौक और द्वारका सेक्टर-8 में भी एक्यूआई क्रमशः 414 और 412 रहा। इन सभी स्थानों पर हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ बनी हुई है।
कोहरे और ठंड की दोहरी मार
प्रदूषण के साथ-साथ दिल्लीवासी कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का भी सामना कर रहे हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सुबह के समय घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। कोहरे के कारण शहर भर में दृश्यता (विजिबिलिटी) काफी कम हो गई, जिससे सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है।
मंगलवार सुबह करीब 7 बजे तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शीतलहर और कोहरे के इस मिश्रण ने लोगों की सुबह की गतिविधियों को काफी हद तक प्रभावित किया है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक सुबह के समय इसी तरह कोहरे की चादर छाए रहने की संभावना है।