मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में साइबर अपराध का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यापारी को फॉरेक्स ट्रेडिंग (Forex Trading) में निवेश कर रातों-रात अमीर बनने का सपना दिखाया गया। इस जाल में फंसकर व्यापारी ने न केवल अपनी जीवन भर की जमा पूंजी गंवा दी, बल्कि उसे अपना घर और पत्नी के जेवर तक बेचने पड़े। ठगों ने कुल 1 करोड़ 4 लाख रुपये की धोखाधड़ी को अंजाम दिया है।
पीड़ित व्यापारी ने साइबर सेल और पुलिस के पास अपनी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और जिन बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर किए गए थे, उनकी जानकारी निकाली जा रही है।
सोशल मीडिया के जरिए बनाया शिकार
पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, ठगों ने सबसे पहले व्यापारी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए संपर्क साधा था। उन्हें फॉरेक्स ट्रेडिंग के बारे में जानकारी दी गई और दावा किया गया कि इसमें निवेश करने पर कई गुना रिटर्न मिलता है। विश्वास जीतने के लिए जालसाजों ने शुरुआत में व्यापारी को कुछ मुनाफा भी दिया और उसे विड्रॉल करने की अनुमति दे दी। इससे व्यापारी का भरोसा बढ़ गया।
घर बिका, पत्नी के गहने भी गए
शुरुआती मुनाफे से उत्साहित होकर व्यापारी ने बड़ी रकम निवेश करने का मन बना लिया। ठगों ने उसे और अधिक पैसा लगाने के लिए प्रेरित किया। मुनाफे के लालच में आकर व्यापारी ने अपनी सारी जमा पूंजी दांव पर लगा दी। जब पैसे कम पड़ने लगे, तो उसने अपनी पत्नी के सोने-चांदी के जेवर बेच दिए। इतना ही नहीं, अमीर बनने की चाह में उसने अपना मकान तक बेच दिया और वह रकम भी ठगों द्वारा बताए गए खातों में जमा कर दी।
विड्रॉल के नाम पर मांगते रहे पैसे
जब व्यापारी ने अपने ‘वर्चुअल प्रॉफिट’ को निकालने की कोशिश की, तो ठगों ने टैक्स और प्रोसेसिंग फीस के नाम पर और पैसे मांगना शुरू कर दिया। काफी पैसा जमा करने के बाद भी जब उसे कोई राशि वापस नहीं मिली, तो उसे ठगी का अहसास हुआ। तब तक वह 1 करोड़ 4 लाख रुपये गंवा चुका था।
पुलिस की कार्रवाई
इंदौर पुलिस की साइबर सेल ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस उन मोबाइल नंबर्स और बैंक खातों को ट्रेस कर रही है जिनका उपयोग इस धोखाधड़ी में किया गया था। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे ऑनलाइन ट्रेडिंग के लुभावने वादों में न आएं और केवल सेबी (SEBI) द्वारा अधिकृत प्लेटफॉर्म्स पर ही निवेश करें।