74वें गणतंत्र दिवस पर जय अम्बे रक्तदान समिति की तरफ से तीन रक्तदाताओं ने किया रक्तदान।
किसी जरूरतमंद के लिए रक्तदान करके उसकी जान बचाना ही मानव सेवा कहलाती है रक्तदान का कोई मोल नहीं होता रक्तदान से बढ़कर और कोई दान नहीं है। हमारे जीवन में रक्तदान ही सबसे बड़ी सेवा और पुण्य का कार्य है।
राहुल जैन/ललितपुर – 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर जय अम्बे रक्तदान समिति की तरफ से मनीष पटवारी लैब टेक्नीशियन सीएमओ ऑफिस ने 45वीं बार, स्वप्निल जैन नायक ऑटो पार्ट्स ने दूसरी बार और महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष नेहा तिवारी जी ने किया पहली बार रक्तदान। सभी रक्तदाता ने रक्तदान करने के बाद कहा कि आज बड़ा ही खुशी का दिन है कि आज गणतंत्र दिवस पर हम लोगों को रक्तदान करने का सौभाग्य मिला है। कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष नेहा तिवारी जी ने कहा है कि मुझे आज पहली बार रक्तदान करने में बहुत ही खुशी मिली है क्योंकि मेरा रक्त किसी की जिंदगी बचा सकता है उसे नई जिंदगी दे सकता है और उन्होंने कहा कि महिलाओं को भी रक्तदान करने के लिए जागरूक होना चाहिए और जरूरत पड़ने पर महिलाएं भी रक्तदान करने के लिए आगे अवश्य आएं।
रक्तदान करते समय जय अंबे रक्तदान समिति के अध्यक्ष दीपक राठौर, आशीष गोस्वामी, जन कल्याण समिति के अध्यक्ष चन्दन सिंह अहिरवार, कन्हैया लाल रजक जिलाध्यक्ष सेवक संघ,सलमान भाई एसबी,अमित बाबू, उमाकांत लिटौरिया मौजूद रहे।