आयुक्त क्षितिज सिंघल ने सुपर कॉरिडोर के आगे बांगड़दा क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन सतपुड़ा परिसर, गिरनार परिसर और शिप्रा परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान अपर आयुक्त अर्थ जैन, उपायुक्त केशव सगर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। निरीक्षण का उद्देश्य निर्माण कार्यों की प्रगति और जमीनी स्थिति का आकलन करना था।
निर्माण की धीमी रफ्तार पर जताई नाराजगी
निरीक्षण के दौरान यह सामने आया कि कुछ आवासीय परिसरों में निर्माण कार्य तय समय-सीमा के अनुसार पूरा नहीं हो पाया है। इस पर आयुक्त ने संबंधित ठेकेदारों को कड़ी फटकार लगाई और अनावश्यक देरी पर नाराजगी जताई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में तत्काल तेजी लाई जाए और किसी भी स्तर पर ढिलाई न बरती जाए।
प्रधानमंत्री आवास योजना पर विशेष जोर
आयुक्त क्षितिज सिंघल ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शासन की एक अत्यंत महत्वपूर्ण और जनहितकारी योजना है। इस योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने, निर्माण की गुणवत्ता बनाए रखने और समय-सीमा का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए, ताकि पात्र हितग्राहियों को जल्द से जल्द आवास उपलब्ध कराया जा सके।
नागरिकों से संवाद, समस्याओं के समाधान के निर्देश
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने परिसरों में निवासरत नागरिकों से भी बातचीत की। नागरिकों ने निर्माण कार्य, मूलभूत सुविधाओं, साफ-सफाई, जलप्रदाय और अन्य व्यवस्थाओं से जुड़ी समस्याएं उनके सामने रखीं। आयुक्त ने इन शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित और प्रभावी समाधान के निर्देश दिए।
गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध आवास पर जोर
आयुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए जा रहे आवासों का मुख्य उद्देश्य पात्र नागरिकों को सुरक्षित, टिकाऊ और सुविधायुक्त घर उपलब्ध कराना है। इसके लिए सभी संबंधित विभागों और ठेकेदारों को आपसी समन्वय के साथ काम करते हुए निर्माण कार्य तय समय-सीमा में पूरा करना अनिवार्य है, ताकि योजना का लाभ समय पर जरूरतमंदों तक पहुंच सके।