मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार इंदौर शहर के सभी वार्डों में संचालित “संकल्प से समाधान अभियान” के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 49 में शिविर और जल सुनवाई का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महावीर बाग, तिलक नगर स्थित पानी की टंकी परिसर में आयोजित हुआ, जिसमें महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने स्वयं उपस्थित होकर सहभागिता की।
जनप्रतिनिधियों और नागरिकों की रही सक्रिय मौजूदगी
इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद और महापौर परिषद सदस्य राजेश उदावत, महापौर प्रतिनिधि विवेक सिंहा, संबंधित जोनल अधिकारी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे। शिविर के दौरान नागरिकों ने अपनी समस्याएं सीधे जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के सामने रखीं।

योजनाओं का लाभ समय पर पहुंचाना उद्देश्य
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार जनकल्याणकारी योजनाओं और नागरिक सेवाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक समयबद्ध और सुचारू रूप से पहुंचे, इसी उद्देश्य से संकल्प से समाधान अभियान के तहत जोनवार और वार्डवार शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। साथ ही जल से जुड़ी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए शहर के सभी वार्डों में प्रत्येक मंगलवार को जल सुनवाई की व्यवस्था की गई है।

जल समस्याओं को लेकर नागरिकों से सीधा संवाद
झोन क्रमांक 10 के अंतर्गत वार्ड 49 में आयोजित जल सुनवाई के दौरान महापौर ने नागरिकों से सीधे संवाद किया और उनकी शिकायतों को गंभीरता से सुना। नागरिकों ने पानी की आपूर्ति न होने, दूषित पानी आने और पुरानी जलप्रदाय लाइनों के कारण बार-बार उत्पन्न हो रही दिक्कतों की जानकारी दी।
दूषित पानी की समस्या के समाधान के निर्देश
महापौर ने प्राप्त आवेदनों और शिकायतों को ध्यान में रखते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि दूषित पानी की समस्या का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि जहां आवश्यक हो, वहां पुरानी जलप्रदाय लाइनों को बदलकर नर्मदा जल लाइन से जोड़ा जाए, ताकि क्षेत्र के नागरिकों को स्वच्छ, नियमित और निर्बाध जलापूर्ति सुनिश्चित की जा सके।