Mandi Bhav: यहां हम आपकी जानकारी के लिए महत्वपूर्ण खबर लेकर आए हैं, इंदौर मंडी की जहां सभी चीजों के उचित और सही दाम लेकर आए हैं। यहां प्रत्येक दिवस बाजार के हिसाब से दामों में हुए उतार चढ़ाव की सही जानकारी आप सभी तक उपलब्ध कराई जाती है। संभाग के प्रमुख बाजार के भाव यहां मुहैया कराए गए है।
इंदौर में आज के मंडी भाव की बात की जाएं तो अनाज और भाजी के भाव में निरंतर परिवर्तन हो रहा है। मंडी में अनाज और सब्जियों के दाम में लगातार बदलाव नजर आ रहा है। आज जहां सोयाबीन के दाम में तेजी देखने को मिली तो वहीं उड़द व गेहूं के रेट घट गए। डॉलर चना के भाव गत दिनों की अपेक्षा बढ़ गए हैं। मसूर के रेट में कोई बदलाव नहीं आया। देसी चना के भाव में मंदी देखने को मिली। तुअर और मूंग के दाम में भी गिरावट नजर आई। यहां पर आपको इंदौर मंडी के ताजा और सटीक भाव की जानकारी प्रदान की जाती है।
संभाग के प्रमुख मार्केट के रेट यहां उपलब्ध हैं। दलहन, तिलहन, मक्का, सरसों समेत अनाज व सब्जियों के सटीक दाम यहां पर मिल जाएंगे। सब्जियों के भाव देखें जाए तो इस समय सबसे ज्यादा उछाल टमाटर के भाव में नजर आ रहा है। गर्मी और बारिश के चलते टमाटर के भाव में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हुई है। सिर्फ इंदौर मंडी ही नहीं देश की सभी मंडियों में टमाटर का रेट हाई है। सबसे कम कीमत की बात करें तो ये 5500 रुपए क्विंटल है और उच्च कीमत 6000 रुपए क्विंटल है। खेरची व्यापारी 100 से 150 रुपए किलो तक टमाटर बेच रहे हैं।
Also Read – MP Tourism : होम स्टे में ओरछा-खजुराहो को पीछे छोड़ आगे निकला उज्जैन, 34 घर हुए पंजीकृत
इधर इंदौर के बाजार में टमाटर के दामों में अब भी नरमी नहीं देखी जा रही है। मंगलवार को चोइथराम थोक मंडी में टमाटर 1500 से 2000 रुपये क्रेट के दाम बिके। यानी हल्की क्वालिटी के टमाटर भी थोक मंडी में 60-70 रुपये से 90 रुपये किलो तक बिके। रिटेल बाजारों में टमाटर के दाम इस लिहाज से मंगलवार को भी 120 से 150 रुपये प्रति किलो ही रहेंगे। ऐसे में मप्र के बाजारों में टमाटर के दाम अब भी ऊंचे हैं, जबकि कई राज्यों में सरकार टमाटर की सस्ते दाम पर बिक्री कर दाम घटाने की घोषणा कर चुकी है। कारोबारियों के अनुसार इंदौर थोक मंडी में मंगलवार को सिर्फ चार गाड़ी टमाटर पहुंचा। आवक बहुत कम है। ऐसे में दामों में फिलहाल कमी की गुंजाइश नहीं है।