Trending News : बॉलीवुड में इन दिनों एक अनोखा और दिलचस्प ट्रेंड चल रहा है, जिसका केंद्र बने हैं युवा अभिनेता अहान शेट्टी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इन दिनों “अगर अहान शेट्टी ने कमेंट किया तो…” वाले रील्स की बाढ़ आ गई है।
फैंस से लेकर खुद अहान के जीजा और क्रिकेटर केएल राहुल तक इस ट्रेंड का हिस्सा बन रहे हैं, जिससे फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर जबरदस्त माहौल बन गया है।
क्या है यह वायरल ट्रेंड?
इस ट्रेंड की शुरुआत तब हुई जब सोशल मीडिया पर लोग मजेदार वादे (Bet) करने लगे। कोई लिख रहा है, “अगर अहान शेट्टी ने कमेंट किया तो मैं अपनी पूरी सैलरी से दोस्तों को बॉर्डर 2 दिखाऊंगा,” तो कोई 40 साल बाद थिएटर जाने की शर्त रख रहा है।
इस ट्रेंड की सबसे खास बात यह है कि अहान शेट्टी और उनके पिता सुनील शेट्टी व्यक्तिगत रूप से इन रील्स पर रिप्लाई कर रहे हैं, जो फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है।
केएल राहुल और शेट्टी परिवार की मस्ती
इस ट्रेंड में तब चार चांद लग गए जब भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने भी इसमें एंट्री मारी। उन्होंने एक वीडियो शेयर कर लिखा— “अगर अहान शेट्टी ने कमेंट किया तो मैं बॉर्डर 2 दो बार देखूंगा।” अहान ने भी मजाकिया अंदाज में जवाब दिया— “दो बार नहीं, आपको चार बार देखना पड़ेगा।” इस पारिवारिक नोक-झोंक में सुनील शेट्टी और अथिया शेट्टी ने भी हंसने वाले इमोजी के साथ अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
सिर्फ युवा ही नहीं, एक बुजुर्ग महिला का जिम में वेट ट्रेनिंग करते हुए वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने सुनील शेट्टी के कमेंट करने पर 40 साल बाद सिनेमाहॉल जाने की बात कही। सुनील शेट्टी ने भी बड़े प्यार से उनके इस जज्बे का मान रखा और कमेंट किया।
कैसे शुरू हुआ यह सिलसिला?
अहान शेट्टी ने खुद इस ट्रेंड के पीछे की कहानी का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि इसकी शुरुआत एक लड़की की रील से हुई थी, जिसने अपनी सैलरी से दोस्तों को फिल्म दिखाने का वादा किया था। अहान ने उस पर कमेंट करते हुए कहा कि “आप पैसे खर्च मत कीजिए, टिकट्स मैं दूंगा।” बस वहीं से यह सिलसिला एक बड़े ट्रेंड में तब्दील हो गया।
बॉर्डर 2: रिलीज के लिए तैयार
संदीप सिंह द्वारा निर्देशित ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी 2026 को बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है। इस फिल्म में सनी देओल के साथ अहान शेट्टी, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ जैसे दिग्गज कलाकार नजर आएंगे। फिल्म की रिलीज से पहले इस तरह का ऑर्गेनिक प्रमोशन दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता को दोगुना कर रहा है।