गणतंत्र दिवस परेड: दिल्ली एयरपोर्ट पर रोज 2 घंटे उड़ानों पर रोक, इंदौर की 4 फ्लाइट्स 26 जनवरी तक रद्द

Indore News : राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों का सीधा असर अब हवाई यातायात पर दिखाई देने लगा है। 26 जनवरी को राजपथ पर होने वाली परेड और एयर शो की रिहर्सल के चलते दिल्ली का हवाई क्षेत्र (Airspace) निश्चित समय के लिए प्रतिबंधित किया गया है।
इसका खामियाजा इंदौर से दिल्ली यात्रा करने वाले यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है, जहां कई महत्वपूर्ण उड़ानें निरस्त कर दी गई हैं।
विमानन अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली एयरपोर्ट पर 21 जनवरी से 26 जनवरी तक प्रतिदिन सुबह 10:20 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक कमर्शियल उड़ानों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई है। इस दौरान भारतीय वायु सेना के विमान एयर शो का अभ्यास करेंगे। यह व्यवस्था 26 जनवरी तक लागू रहेगी।
नोटम (NOTAM) जारी, एयर इंडिया की उड़ानें प्रभावित
हवाई क्षेत्र बंद रहने की सूचना ‘नोटिस टू एयरमैन’ (NOTAM) के जरिए दुनिया भर के सभी एयरपोर्ट्स को औपचारिक रूप से दे दी गई है। इस आदेश के अनुपालन में इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिल्ली जाने और वहां से आने वाली दोपहर की उड़ानों को अस्थायी तौर पर रद्द कर दिया गया है।
इस कड़ी में बुधवार को एयर इंडिया की चार प्रमुख उड़ानें निरस्त रहीं। इनमें फ्लाइट नंबर एआई-1725/1860 और एआई-1787/1872 शामिल हैं। ये सभी उड़ानें सुबह से दोपहर के स्लॉट में संचालित होती हैं।

एयरलाइन ने अपनी वेबसाइट से इन तारीखों के लिए प्रभावित उड़ानों की बुकिंग भी हटा दी है। विमानन सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानों पर भी इस रिहर्सल का असर देखने को मिल सकता है।

महंगे टिकट और रिफंड का विकल्प
अचानक उड़ानें रद्द होने से पहले से टिकट बुक करा चुके यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। एयरलाइंस की ओर से प्रभावित यात्रियों को केवल टिकट रिफंड या अगली उपलब्ध फ्लाइट में रिबुकिंग (Rebooking) का विकल्प दिया जा रहा है।
यात्रियों के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह है कि ऐन मौके पर दूसरी फ्लाइट्स में बुकिंग करने पर उन्हें सामान्य दिनों की तुलना में कहीं अधिक किराया चुकाना पड़ रहा है। 26 जनवरी तक दिल्ली-इंदौर रूट पर हवाई यात्रा करने वालों को इस असुविधा का सामना करना पड़ेगा।