Weather Update: दिल्ली-राजस्थान में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना, पहाड़ों पर बर्फबारी का अलर्ट जारी

Delhi News : उत्तर भारत के मौसम में एक बार फिर करवट देखने को मिल रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के कई राज्यों में मौसम बिगड़ने का अलर्ट जारी किया है।
एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के चलते मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी क्षेत्रों तक मौसम का मिजाज बदलने वाला है। विभाग के अनुसार, 22 और 23 जनवरी 2026 को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने इन राज्यों में केवल बारिश ही नहीं, बल्कि ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने की चेतावनी भी जारी की है। इस दौरान बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं, जिसे लेकर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। यह पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के बड़े हिस्से को प्रभावित करेगा।
दिल्ली में कब बदलेंगे हालात?
राजधानी दिल्ली में मौसम के बदलाव को लेकर स्काईमेट वेदर ने विस्तृत पूर्वानुमान जारी किया है। इसके मुताबिक, 22 जनवरी की दोपहर से ही आसमान में बादल छाने लगेंगे। जैसे-जैसे दिन ढलेगा, बादलों की सघनता बढ़ती जाएगी। इसके बाद 23 जनवरी 2026 को दिल्ली में बारिश का दौर शुरू होगा।
अनुमान है कि 23 जनवरी को दिन और रात के समय रुक-रुक कर बारिश होगी। इस दौरान गरज के साथ बौछारें पड़ने की भी संभावना है। हालाकि, 24 जनवरी की सुबह तक बारिश थमने के आसार हैं, लेकिन आसमान में बादल बने रह सकते हैं। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि 25 और 26 जनवरी से मौसम में सुधार दिखाई देने लगेगा, हालांकि इसके बाद भी हल्की बारिश की स्थिति बन सकती है।
राजस्थान के इन जिलों में यलो अलर्ट
पश्चिमी विक्षोभ का असर राजस्थान में भी व्यापक रूप से देखने को मिलेगा। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने राज्य के कई हिस्सों के लिए अलर्ट जारी किया है। इस सिस्टम का सबसे ज्यादा असर बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में दिखाई देगा। विभाग ने 22 जनवरी को प्रदेश के 6 जिलों और 23 जनवरी को लगभग 10 जिलों में आंधी और बारिश की चेतावनी दी है।
कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि होने की भी आशंका जताई गई है। विशेष रूप से 22 जनवरी के लिए जोधपुर, बीकानेर और शेखावाटी क्षेत्र में ‘यलो अलर्ट’ जारी किया गया है। जोधपुर संभाग के कुछ जिलों में पहले दिन ही इसका असर दिखना शुरू हो जाएगा। गौरतलब है कि जयपुर में बीते 24 घंटों के दौरान भी हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई थी।
पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर
मैदानी इलाकों में जहां बारिश और ओले गिरने का अनुमान है। वहीं पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। 22 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी होने की संभावना है। पहाड़ों पर होने वाली इस बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों के तापमान पर भी पड़ सकता है, जिससे ठंड में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है।