Viral News : छोटे पर्दे के मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ की होनहार प्रतिभागी अमृथा राजन के लिए यह हफ्ता किसी सपने से कम नहीं रहा।
संगीत की दुनिया के ‘मोजार्ट’ कहे जाने वाले दिग्गज संगीतकार ए.आर. रहमान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अमृथा को फॉलो किया है। किसी भी उभरते कलाकार के लिए यह पल किसी बड़े पुरस्कार से कम नहीं है।
भावुक कर देने वाला वीडियो
अमृथा ने जैसे ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह खबर साझा की, वह चर्चा का विषय बन गई। साझा किए गए वीडियो में अमृथा अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पा रही हैं। उनकी आँखों में खुशी के आँसू साफ देखे जा सकते हैं। वीडियो में वह बार-बार रुँधे हुए गले से कह रही हैं, “ए.आर. रहमान सर ने मुझे फॉलो किया है!” उनकी यह मासूमियत और खुशी ने हजारों प्रशंसकों का दिल जीत लिया है।
अमृथा ने जताया आभार
अपनी पोस्ट में अमृथा ने इस पल को ‘अवास्तविक’ और ‘सपनों से परे’ बताया। उन्होंने लिखा –“जब मुझे एहसास हुआ कि रहमान सर ने मुझे फॉलो किया है, तो मैं रोना बंद नहीं कर पाई। यह पल मेरे लिए एक आशीर्वाद है। इंडियन आइडल और सोनी टीवी ने मुझे केवल मंच ही नहीं दिया, बल्कि यह विश्वास भी दिलाया कि सपने सच होते हैं।”
सफलता का नया पड़ाव
अमृथा राजन की सुरीली आवाज और मेहनत ने न केवल जजों को बल्कि देश के सबसे बड़े संगीतकारों को भी प्रभावित किया है। ए.आर. रहमान जैसे वैश्विक आइकन का किसी नए कलाकार को फॉलो करना अमृथा के टैलेंट पर मुहर लगाता है।
अमृथा के इस शानदार सफर और उनकी बेहतरीन गायकी को देखने के लिए इंडियन आइडल का आनंद लें, हर शनिवार और रविवार रात 8:00 बजे, केवल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर।