Breaking News : जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा : 400 फीट गहरी खाई में गिरी सेना की गाड़ी,10 जवान शहीद 

Breaking News : जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले से गुरुवार को एक बेहद दुखद खबर सामने आई। यहां भारतीय सेना का एक वाहन अनियंत्रित होकर करीब 400 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इस भीषण सड़क हादसे में 10 जवानों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। सेना के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि दुर्घटना के समय वाहन में कुल 21 जवान सवार थे।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और सेना की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर चलाया गया। घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल एयरलिफ्ट किया गया और उधमपुर स्थित मिलिट्री अस्पताल (Command Hospital) भेजा गया है, ताकि उन्हें बेहतरीन चिकित्सा सुविधा मिल सके।
खन्नी टॉप के पास हुआ हादसा
सैन्य अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यह हादसा भद्रवाह-चंबा इंटरस्टेट रोड पर खन्नी टॉप के पास हुआ। बताया जा रहा है कि जवानों की टुकड़ी डोडा से ऊपरी पोस्ट (Upper Post) की ओर जा रही थी। पहाड़ी रास्ता होने के कारण मोड़ पर चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे गाड़ी सीधे 400 फीट नीचे खाई में जा गिरी। खाई इतनी गहरी थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए।
शोक में डूबा देश, नेताओं ने जताई संवेदना
इस हृदयविदारक घटना पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं।

“मैं इस हादसे से बेहद दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में, पूरा देश शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता और समर्थन में खड़ा है। घायल सैनिकों को एयरलिफ्ट करके अस्पताल पहुंचाया गया है और वरिष्ठ अधिकारियों को बेहतरीन इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।” — मनोज सिन्हा, उपराज्यपाल

वहीं, जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि डोडा से आई इस खबर ने उन्हें झकझोर कर रख दिया है।

“डोडा से आई दुखद खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। मेरी गहरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना करती हूं।” — महबूबा मुफ्ती, पूर्व मुख्यमंत्री

किश्तवाड़ में भी हुआ था हादसा
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के लिए पिछला एक सप्ताह काफी चुनौतीपूर्ण रहा है। इस हादसे से महज तीन दिन पहले ही किश्तवाड़ में भी सुरक्षाबलों को नुकसान उठाना पड़ा था। 18 जनवरी को किश्तवाड़ में आतंकियों की तलाश के दौरान सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी।
उस ऑपरेशन के दौरान 8 जवान घायल हुए थे, जिनमें से एक जवान ने 19 जनवरी को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। शहीद जवान की पहचान हवलदार गजेंद्र सिंह के रूप में हुई थी। अब डोडा में हुए इस सड़क हादसे ने एक बार फिर सेना और देश को गहरा जख्म दिया है।