JEE Main 2026: NTA ने पेपर लीक की खबरों को बताया फर्जी, 29 जनवरी तक जारी रहेगी परीक्षा

JEE Main 2026: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2026 सत्र-1 को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही तमाम अटकलों पर पूर्णविराम लगा दिया है। एजेंसी ने स्पष्ट किया है कि पेपर लीक होने की खबरें पूरी तरह से निराधार और भ्रामक हैं।
एनटीए ने छात्रों और अभिभावकों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहे ऐसे किसी भी दावे पर भरोसा न करें। यह स्पष्टीकरण परीक्षा प्रक्रिया की शुचिता बनाए रखने और छात्रों के मन से भ्रम दूर करने के लिए जारी किया गया है।
एनटीए द्वारा जारी बयान के मुताबिक, जेईई मेन परीक्षा पूरी तरह से सुरक्षित वातावरण में कराई जा रही है। एजेंसी ने कहा कि कुछ तत्व जानबूझकर छात्रों को गुमराह करने के लिए ऐसी अफवाहें फैला रहे हैं। परीक्षा के पहले दिन ही एजेंसी ने यह साफ कर दिया कि सिस्टम में किसी भी प्रकार की सेंधमारी नहीं हुई है और परीक्षा अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही चल रही है।
ठगों से सावधान रहने की चेतावनी
एजेंसी ने छात्रों को आगाह किया है कि पेपर लीक की अफवाह फैलाने वाले गिरोह अक्सर छात्रों की घबराहट का फायदा उठाते हैं। ऐसे लोग प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने के नाम पर पैसे या निजी जानकारी की मांग कर सकते हैं।
एनटीए ने साफ शब्दों में कहा है कि इनके झांसे में आने से छात्रों को भारी आर्थिक नुकसान हो सकता है। इसके अलावा, गलत जानकारी और अफवाहों पर ध्यान देने से छात्रों की एकाग्रता भंग होती है, जिसका सीधा असर उनकी परीक्षा की तैयारी पर पड़ता है।
परीक्षा का कार्यक्रम और महत्व
जेईई मेन सत्र-1 की परीक्षाएं 21 जनवरी 2026 से शुरू हो चुकी हैं और यह सिलसिला 29 जनवरी 2026 तक जारी रहेगा। परीक्षा हर दिन दो पालियों में आयोजित की जा रही है। पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होती है।
जेईई मेन देश की सबसे अहम इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं में शुमार है, जिसके जरिए आईआईटी, एनआईटी और ट्रिपल आईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में बीई और बीटेक कोर्सेज में दाखिला मिलता है।
आधिकारिक स्रोतों पर ही करें भरोसा
एनटीए ने छात्रों और उनके अभिभावकों को सलाह दी है कि वे परीक्षा से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट और नोटिस बोर्ड का ही अनुसरण करें। व्हाट्सऐप मैसेज, टेलीग्राम ग्रुप्स या सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे बिना पुष्टि वाले लिंक पर क्लिक न करें। एजेंसी ने यह भी कहा है कि जेईई मेन 2026 का दूसरा सत्र अप्रैल महीने में आयोजित किया जाएगा, जिसकी जानकारी समय पर आधिकारिक पोर्टल पर दी जाएगी।