मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के तराना क्षेत्र में एक सड़क हादसे ने उस वक्त हिंसक रूप ले लिया, जब आक्रोशित भीड़ ने एक यात्री बस को आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बन गई है। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना तराना-उज्जैन मार्ग पर घटित हुई। एक निजी यात्री बस और बाइक के बीच हुई टक्कर के बाद यह पूरा विवाद शुरू हुआ। हादसे के तुरंत बाद मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए। भीड़ का गुस्सा इतना बढ़ गया कि उन्होंने पहले बस में तोड़फोड़ की और फिर उसे आग लगा दी। देखते ही देखते बस पूरी तरह से लपटों में घिर गई।
भीड़ का आक्रोश और आगजनी
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दुर्घटना के बाद बस चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। इससे लोगों का गुस्सा और भड़क गया। भीड़ ने कानून को अपने हाथ में लेते हुए बस (एमपी 13 पी 0456 जैसी संभावित सीरीज) को निशाना बनाया। आगजनी की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर रवाना की गईं, लेकिन तब तक बस का काफी हिस्सा जल चुका था। गनीमत रही कि बस में सवार यात्रियों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था, जिससे कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।
पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका
घटना की गंभीरता को देखते हुए तराना पुलिस थाने का बल तुरंत मौके पर पहुंचा। स्थिति को संभालने के लिए आसपास के थानों से भी अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर कर आग पर काबू पाने में दमकल विभाग की मदद की। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उपद्रवियों की पहचान की जा रही है।
पुराना संदर्भ
गौरतलब है कि तराना मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों के कारण पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। पूर्व में भी इस क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं के बाद चक्काजाम और विरोध प्रदर्शन की घटनाएं सामने आती रही हैं, लेकिन इस बार मामला आगजनी तक पहुंच गया। पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और आश्वासन दिया है कि हादसे के दोषियों और कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।