MP News: कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने कहा है कि भगवान श्री महाकालेश्वर मंदिर में किसी भी तरह का जलभराव नहीं हुआ है । हर वर्ष की तरह गई रात्रि में बारिश के कारण यद्यपि कुछ पानी नंदी हाल में भरा जिसे हेवी मोटर्स से तुरंत बाहर कर दिया गया । मंदिर में जलजमाव रोकने के लिए 6 हेवी मोटर्स लगी हुई है। बारिश के पानी की वजह से किसी भी तरह से दर्शनार्थियों के दर्शन में व्यवधान उत्पन्न नहीं हो रहा है।
Also Read – भगवान शिव का रुद्राभिषेक करने उमड़ा जनसैलाब, संजय शुक्ला के आयोजन में नरसिंह वाटिका बन गई शिव धाम
आज सुबह से लेकर अब तक लगभग 80 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दर्शन किये है । कलेक्टर ने कहा है कि कतिपय व्यक्तियों द्वारा इस तरह की भ्रामक सूचना फैलाई जा रही है कि महाकालेश्वर मंदिर में बारिश का पानी भरा हुआ है । यह एकदम झूठ एवम भ्रामक बात है ।कलेक्टर ने अफवाह फैलाने वाले ऐसे लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि इस तरह की भ्रामक सूचनाएं न फैलाई जाए अन्यथा उनके विरुद्ध नियमानुसार कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।