इंदौर में हाई प्रोफाइल ठग से 24 लग्जरी कारें जब्त, बेड़े में ऑडी और थार जैसी गाड़ियां शामिल

इंदौर पुलिस ने धोखाधड़ी और ठगी के खिलाफ अभियान चलाते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने शहर के एक हाई प्रोफाइल ठग पर शिकंजा कसते हुए उसके कब्जे से कुल 24 चार पहिया वाहन जब्त किए हैं। इस कार्रवाई ने शहर में हड़कंप मचा दिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी इन वाहनों का इस्तेमाल अपनी लक्जरी जीवनशैली को दिखाने और लोगों को भ्रमित करने के लिए करता था।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, जब्त किए गए वाहनों का जखीरा काफी बड़ा और महंगा है। इसमें कई प्रीमियम और एसयूवी गाड़ियां शामिल हैं। पुलिस ने मौके से ऑडी, महिंद्रा थार और टोयोटा इनोवा जैसे वाहन बरामद किए हैं। इतनी बड़ी संख्या में एक ही व्यक्ति से गाड़ियों की बरामदगी ने पुलिस को भी चौंका दिया है।

हाई प्रोफाइल जीवनशैली का पर्दाफाश

जांच अधिकारियों का कहना है कि आरोपी एक शातिर ठग है जो अपनी हाई प्रोफाइल जीवनशैली की आड़ में वारदातों को अंजाम देता था। महंगी गाड़ियों का काफिला रखना और रसूखदारों जैसा बर्ताव करना उसकी कार्यप्रणाली का हिस्सा था। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि ये गाड़ियां उसने कब और कहां से खरीदी थीं, या क्या ये गाड़ियां भी किसी धोखाधड़ी का हिस्सा हैं।

दस्तावेजों की जांच जारी

फिलहाल पुलिस ने सभी 24 वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है और उन्हें थाने परिसर में खड़ा करवाया गया है। पुलिस आरोपी से इन वाहनों के दस्तावेज मांग रही है। इसके साथ ही आरटीओ से भी संपर्क कर वाहनों के मालिकों की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का मानना है कि इस मामले में और भी कई खुलासे हो सकते हैं।

इस कार्रवाई से शहर के अन्य ठगों और धोखाधड़ी करने वालों में भी डर का माहौल है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि आर्थिक अपराधों और ठगी के मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है और जांच पूरी होने के बाद मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।