इंदौर में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह आज पूरी गरिमा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। नेहरू स्टेडियम में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इस राष्ट्रीय पर्व पर शहर में उल्लास के साथ-साथ सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए है।
समारोह में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित झांकियां निकाली गईं, जो आकर्षण का केंद्र रहीं। परेड का नेतृत्व सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) कुंदन मंडलोई कर रहे हैं, जबकि टूआईसी सूबेदार राजू सांवले उनका अनुसरण कर रहे हैं। पुलिस और प्रशासन ने इस आयोजन को भव्य और सुरक्षित बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की हैं।
परेड में दिखा अनुशासन और जोश
गणतंत्र दिवस की परेड में विभिन्न सुरक्षा बलों के बीच गजब का तालमेल और अनुशासन देखने को मिला। परेड में आरएपीटीसी, विशेष सशस्त्र बल (SAF) की विभिन्न वाहिनियां और जिला पुलिस बल (पुरुष और महिला) की टुकड़ियां शामिल हुईं। इसके अलावा होमगार्ड, यातायात पुलिस, एनसीसी, स्काउट-गाइड, रेडक्रॉस, एसपीसी और सृजन दल के प्लाटूनों ने भी बैंड की धुन पर मार्च पास्ट किया।
इस अवसर पर अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों और संस्थाओं को सम्मानित भी किया जा रहा है। वहीं, स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह में देशभक्ति का रंग घोल दिया।
मॉल और होटलों में सघन तलाशी अभियान
गणतंत्र दिवस के मद्देनजर इंदौर पुलिस हाई अलर्ट पर है। शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए बम डिस्पोजल स्क्वॉड (BDS) और डॉग स्क्वॉड की टीमों ने क्षेत्रीय पुलिस के साथ मिलकर शहर के प्रमुख स्थानों पर चेकिंग की।
टीमों ने सेंट्रल मॉल सहित अन्य व्यावसायिक परिसरों, दुकानों, होटलों और लॉज में सघन तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान डीसीपी जोन-3 राजेश व्यास और एसीपी तुषार सिंह ने मौके पर मौजूद रहकर अभियान की निगरानी की। पुलिस ने पार्किंग में खड़े वाहनों की भी बारीकी से जांच की और नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है।
अधिकारियों ने जांची थीं तैयारियां
मुख्य समारोह से पहले पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह और कलेक्टर शिवम वर्मा ने नेहरू स्टेडियम पहुंचकर तैयारियों की समीक्षा की थी। उन्होंने मातहत अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि सभी व्यवस्थाएं राष्ट्रीय पर्व की गरिमा और सुरक्षा मानकों के अनुरूप ही होनी चाहिए। इस निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल, एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह, आरके सिंह और अपर कलेक्टर पवार नवजीवन विजय सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।