Box Office: Border 2 की कमाई 121 करोड़ के पार! फैंस का रिएक्शन देख भावुक हुए सनी देओल

Box Office: मल्टी-स्टारर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में ही 121 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, जिससे इंडस्ट्री में जश्न का माहौल है। फिल्म को मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स के बीच स्टार कास्ट भी दर्शकों का रिएक्शन जानने के लिए सीधे सिनेमाघरों का रुख कर रही है।
फिल्म की इस शानदार सफलता को देखते हुए अभिनेता सनी देओल खुद को रोक नहीं पाए और फैंस का उत्साह देखने के लिए एक थिएटर जा पहुंचे। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बेहद भावुक नजर आ रहे हैं।
फैंस का प्यार देख भावुक हुए सनी देओल
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में सनी देओल सफेद शर्ट और कैप पहने एक थिएटर के बाहर खड़े दिखाई दे रहे हैं। वह अंदर चल रही फिल्म पर दर्शकों का शोर, तालियां और सीटियां सुन रहे थे। फैंस के इस जबरदस्त प्यार और उत्साह को देखकर सनी देओल काफी खुश और भावुक हो गए। इसके अलावा उन्होंने अहान शेट्टी के साथ अपनी गाड़ी में खड़े होकर थिएटर के बाहर जमा फैंस का अभिवादन भी किया।

वरुण धवन भी पहुंचे थिएटर
फिल्म के दूसरे प्रमुख अभिनेता वरुण धवन भी दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने के लिए एक थिएटर पहुंचे। खास बात यह रही कि वरुण धवन किसी वीआईपी की तरह नहीं, बल्कि आम लोगों की तरह मेट्रो से सफर कर थिएटर तक पहुंचे थे। उन्होंने कैप और मास्क पहन रखा था ताकि लोग उन्हें पहचान न सकें। वहां उन्होंने फैंस से मिलकर फिल्म को लेकर उनकी राय जानी।
‘बॉर्डर 2’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बॉर्डर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार ओपनिंग की। फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को 30 करोड़ रुपये कमाए। दूसरे दिन शनिवार को कलेक्शन बढ़कर 36.5 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, रविवार को फिल्म की कमाई में करीब 49% का बड़ा उछाल देखा गया और इसने 54.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह फिल्म ने महज तीन दिनों में कुल 121 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिकाओं में हैं। वहीं, मोना सिंह, सोनम बाजवा, मेधा राणा और अन्या सिंह ने भी अहम किरदार निभाए हैं। फिल्म के गाने ‘संदेसे आते हैं’ और ‘मिट्टी के बेटे’ भी लोगों की जुबान पर चढ़ गए हैं।