शेयर बाजार में भारी अस्थिरता: सेंसेक्स 81,300 के नीचे फिसला, निफ्टी ने 25,000 का अहम स्तर गंवाया

भारतीय शेयर बाजार में आज जबरदस्त उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। शुरुआती कारोबार में निचले स्तरों से करीब 700 अंकों की शानदार रिकवरी दिखाने के बाद सेंसेक्स ऊपरी स्तरों पर अपनी बढ़त बरकरार नहीं रख पाया। फिलहाल बाजार फिर से लाल निशान में आ गया है और प्रमुख इंडेक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
सेंसेक्स और निफ्टी का ताजा हाल
बिकवाली के दबाव के बीच सेंसेक्स करीब 250 अंकों की गिरावट के साथ 81,300 के स्तर के आसपास बना हुआ है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 70 अंकों से अधिक की सुस्ती के साथ 24,980 के करीब कारोबार कर रहा है। बाजार की इस गिरावट ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है क्योंकि निफ्टी 25,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे फिसल गया है।
मीडिया और ऑटो शेयरों में मुनाफावसूली
बाजार में आज सबसे ज्यादा दबाव ऑटो और मीडिया सेक्टर के शेयरों में देखा जा रहा है। इन क्षेत्रों में बिकवाली के कारण बाजार की शुरुआती बढ़त पूरी तरह खत्म हो गई। हालांकि मेटल सेक्टर से बाजार को कुछ सहारा मिलता दिख रहा है। निफ्टी मेटल इंडेक्स 1.50% की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है जो गिरावट को थामने का प्रयास कर रहा है।
ग्लोबल मार्केट से मिल रहे सकारात्मक संकेत
घरेलू बाजार में कमजोरी के बावजूद वैश्विक बाजारों में तेजी का माहौल है। एशियाई बाजारों में कोरिया का कोस्पी 1.93% और जापान का निक्केई 0.41% की बढ़त पर ट्रेड कर रहे हैं। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कंपोजिट भी मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। अमेरिकी बाजारों में भी पिछले सत्र में तेजी दर्ज की गई थी जहाँ डाउ जोन्स और नैस्डेक बढ़त के साथ बंद हुए थे।
विदेशी निवेशकों की बिकवाली का दबाव
संस्थागत निवेशकों के आंकड़ों पर नजर डालें तो 23 जनवरी को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FIIs) ने भारतीय बाजार से 3,191 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इसके मुकाबले घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने मोर्चा संभालते हुए 3,173 करोड़ रुपये की खरीदारी की। दिसंबर 2025 में भी FIIs ने बड़े पैमाने पर बिकवाली की थी जिसे DIIs की भारी खरीदारी ने संतुलित करने का प्रयास किया था।
पिछले सत्र की गिरावट का असर
बाजार में गिरावट का यह सिलसिला पिछले कारोबारी सत्र से जारी है। शुक्रवार 23 जनवरी को सेंसेक्स 770 अंक टूटकर 81,538 पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी में 241 अंकों की गिरावट आई थी। आज की अस्थिरता दर्शाती है कि बाजार अभी भी ऊंचे स्तरों पर टिकने के लिए संघर्ष कर रहा है और निवेशकों की नजरें अब आगामी घरेलू संकेतों पर टिकी हैं।