Arijit Singh Retirement : अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग को कहा अलविदा, अब नहीं गाएंगे फिल्मों के लिए गाना

Arijit Singh Retirement : भारतीय संगीत जगत से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने लाखों नहीं बल्कि करोड़ों संगीत प्रेमियों को भावुक कर दिया है। अपनी सुमधुर आवाज़ से हर पीढ़ी के दिलों पर राज करने वाले मशहूर गायक अरिजीत सिंह ने फिल्मों के लिए गाना गाने यानी प्लेबैक सिंगिंग से दूरी बनाने का फैसला किया है। इस फैसले की जानकारी खुद अरिजीत ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) के जरिए दी।

नई फिल्मों के लिए अब नहीं रिकॉर्ड करेंगे गाने

अरिजीत सिंह ने साफ शब्दों में कहा है कि वह अब किसी भी नई फिल्म के लिए गाना रिकॉर्ड नहीं करेंगे। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इसका मतलब यह नहीं है कि वह संगीत की दुनिया को अलविदा कह रहे हैं। उनके इस फैसले ने जहां फैंस को चौंकाया है, वहीं कई लोग उनके भविष्य के प्लान्स को लेकर भी उत्सुक हो गए हैं।

सोशल मीडिया पर भावुक संदेश, फैंस को कहा धन्यवाद

अपने पोस्ट में अरिजीत ने नए साल की शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि एक श्रोता के रूप में उन्हें वर्षों से जो प्यार और समर्थन मिला है, उसके लिए वह सभी के आभारी हैं। उन्होंने बताया कि प्लेबैक सिंगर के रूप में उनका सफर अब यहीं समाप्त होता है और वह आगे कोई नया फिल्मी असाइनमेंट नहीं लेंगे।

संगीत से नहीं बना रहे दूरी, इंडिपेंडेंट प्रोजेक्ट्स पर रहेगा फोकस

फैंस के लिए राहत की बात यह है कि अरिजीत सिंह ने संगीत छोड़ने का कोई इरादा नहीं जताया है। उन्होंने खुद को एक “छोटा कलाकार” बताते हुए कहा कि वह आगे चलकर संगीत को और गहराई से सीखना चाहते हैं। आने वाले समय में वह अपने व्यक्तिगत प्रोजेक्ट्स और इंडिपेंडेंट म्यूजिक पर काम करते रहेंगे।

पाइपलाइन में मौजूद प्रोजेक्ट्स होंगे पूरे

अरिजीत ने यह भी बताया कि उनके पास कुछ गाने और प्रोजेक्ट्स पहले से तय हैं, जिन पर काम जारी है। ऐसे में साल के दौरान उनके कुछ नए गाने जरूर रिलीज होंगे, जो पहले ही रिकॉर्ड किए जा चुके हैं या जिनकी प्रक्रिया चल रही है।

‘मातृभूमि’ बना लेटेस्ट फिल्मी गाना

हाल ही में अरिजीत सिंह का नया गाना ‘मातृभूमि’ रिलीज हुआ है। यह गाना सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का हिस्सा है, जिसे अरिजीत ने श्रेया घोषाल के साथ मिलकर गाया है। इस गीत का संगीत हिमेश रेशमिया ने तैयार किया है। फिल्म 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।