प्रधानमंत्री के वसुधैव कुटुम्बकम के भाव को स्पष्ट करता है, परीक्षा पर चर्चा – हितानंद
भोपाल- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी देश भर के छात्र छात्राओं से सीधा संवाद किया ,परीक्षा पर चर्चा के माध्यम से परीक्षा के सम्बंध में चर्चा की जिसे प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने आज भोपाल के संत नगर में विधायक श्री रामेश्वर शर्मा द्वारा आयोजित परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छात्र छात्राओं के साथ सुना ।
इस अवसर पर श्री हितानंद ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हर वर्ष “परीक्षा पर चर्चा“ हो या हर महीने “मन की बात“ रेडियो कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों से सीधा संवाद का संदेश उनके वसुधैव कुटुम्बकम के भाव को स्पष्ट करता है। लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक का संदर्भ देते हुए उन्होने कहा कि विद्यार्थी पढ़ाई को अंकों के आधार पर देखते है जिसकी वजह से विद्यार्थी तनाव में आतें है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री रामेश्वर शर्मा ने संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा एवं कार्यक्रम में हज़ारो की संख्या में उपस्थित छात्र छात्राओं का अभिवादन किया। रामेश्वर शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा परीक्षा पर चर्चा के दौरान जो मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है वह निश्चित रूप से भारत के स्वर्णिम भविष्य के निर्माताओं के लिए किसी अमृत से कम नहीं है। अनेक चुनौतियों एवं अनुभवों से भरा हुआ प्रधानमंत्री जी का जीवन किसी उत्कृष्ट विश्व विद्यालय की शिक्षा की तरह है।
ऑडिटोरियम छोटा पड़ा,
बच्चो ने नोट किये प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए टिप्स
परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम की सार्थकता एवं छात्र छात्राओं में कार्यक्रम के प्रति उत्साह का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि लगभग 1250 बैठक वाला ऑडिटोरियम हॉल खचाखच भरा रहा एवं लगभग इतने ही अन्य छात्र छात्राओं के लिए दूसरे हॉल में वैकल्पिक व्यवस्था करनी पड़ी। प्रधानमंत्री जी की परीक्षा पर चर्चा में दिए गए टिप्स छात्र छात्राओं ने कॉपी पर नोट किये।