Aadhar Card : आज हर नागरिक आधार कार्ड का इस्तेमाल कर रहा हैं. इसकी आवश्यकता बच्चों को स्कूल में दाखिले से लेकर सरकारी योजनाओं के लाभ लेने के लिए पड़ती हैं. आधार कार्ड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. अगर आपके आधार कार्ड को बने हुए 10 साल पूरे हो चुके हैं, यानि 10 साल से आपने अपना आधार एक बार भी अपडेट नहीं किया हैं, तो आप उसे आप अपडेट करवा सकते हैं. लेकिन ऐसा करना जरूरी नहीं हैं. आप इसे myAadhaar पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन या निकटतम आधार केंद्र पर जाकर ऑफलाइन भी अपडेट कर सकते हैं.
आधार कार्ड में आप आसानी से एड्रेस और अपना नाम बदल सकते हैं. लेकिन इसके लिए आधार में आपका मोबाइल नंबर अपडेट होना जरूरी है. आधार में कई बार मोबाइल नंबर बदलने की जरूरत पड़ती है. अधिकतर ऐसा उस स्थिति में होता है, जब आधार बनवाते वक्त रजिस्टर कराया हुआ मोबाइल नंबर बंद हो जाता है. फिर हम दूसरा मोबाइल नंबर इस्तेमाल करने लगते हैं. चूंकि आधार में मोबाइल नंबर अपडेट किए बिना कई काम नहीं कर पाते हैं. इसलिए ये जरूरी है.
Also Read – Small Business Idea: घर बैठे शुरू कर सकते हैं ये बिजनेस, होगा दमदार मुनाफा, बदल जाएगी जिंदगी
ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है सर्विस
UIDAI आपको Aadhaar में मोबाइल नंबर अपडेट कराने (Mobile Number Update in Aadhaar Card) की सहूलियत देता है. आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. आधार में आपका मौजूदा मोबाइल नंबर इसलिए अपडेट होना जरूरी है, क्योंकि इससे जुड़ी सर्विस के लिए आपके मोबाइल पर ओटीपी आता है. इसे दर्ज करने के बाद ही आप आधार से जुड़ी किसी भी सर्विस को एक्सेस कर पाते हैं. आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करने का काम ऑनलाइन नहीं किया जा सकता है.
आधार सेंटर जाना होगा
आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करवाने के लिए आपको अपने नजदीकी आधार कार्ड सेंटर पर जाना होगा. वहां, आपको नंबर अपडेशन फॉर्म भरना होगा. आधार में मोबाइल नंबर अपडेट कराने की फीस 50 रुपये है. फीस जमा करने के बाद ही नंबर अपडेट करने की रिक्वेस्ट प्रोसस होगी. इसके बाद आपको एक स्लीप मिल जाएगी, जिसमें आपका रिक्वेस्ट नंबर दर्ज होगा. इस नंबर के जरिए आप अपनी रिक्वेस्ट को ट्रैक भी कर सकते हैं.
जरूरी है बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन
UIDAI के मुताबिक, आधार में मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए आपको आधार सेवा केंद्र जाना होगा. आप https://appointments.uidai.gov.in/bookappointment.aspx पर क्लिक कर निकटतम आधार सेवा केंद्र के लिए अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं. सुरक्षा को ध्यान में रखकर मोबाइल नंबर अपडेट कराने की सुविधा ऑनलाइन नहीं दी गई है. इसके लिए आपके बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन की जरूरत होती है.
ऐसे बुक कर सकते हैं अपॉइंटमेंट
- UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर ‘My Aadhaar’ टैब के अंतर्गत ‘Locate and Enrolment Center’ पर क्लिक करिए.
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा. जरूरी डिटेल्स भरकर आधार कार्डधारक अपने आस-पास के आधार नामांकन केंद्र (Nearest Aadhaar Enrollment Center) की जानकारी हासिल कर सकते हैं.
- अब निकटतम आधार केंद्र पर ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेकर जाइए.
- आधार केंद्र पर आपको आधार में सुधार या अपडेट से जुड़ा फॉर्म भरना होगा.
- फॉर्म में आपको अपना एक्टिव मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
- फॉर्म में आपको अपना एक्टिव मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
- अब बॉयोमैट्रिक वेरिफिकेशन के साथ यह फॉर्म जमा करना होगा. हालांकि, इसके लिए आपको एक मामूली शुल्क भी देना होगा.
- इसके बाद आपको एक URN मिलेगा, जिसके आधार पर आप अपने आवेदन की स्थिति जान सकेंगे.
किसी डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं
यह पूरा प्रोसेस Biometric Authentication पर आधारित होता है. ऐसे में केवल बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के जरिए आप यह काम कर सकते हैं. आधार में मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए किसी भी तरह के डॉक्यूमेंट्स की जरूरत नहीं पड़ती है.