MP Weather : मध्यप्रदेश में आए दिन बिन मौसम बारिश से जहां आम जन जीवन काफी ज्यादा हताश हुआ है, लेकिन वहीं अभी भी कई इलाकों में बदरी छाई हुई है। ऐसे में बादलों के मध्य गर्मी बढ़ने (Heat Increase) लगी है। मौसम विभाग (IMD Forecast) की मानें तो अभी भी कई इलाकों में तेज बरसात की आशंका बनी हुई है। आज से लेकर अगले एक दो दिन में कुछ जिलों में बूंदाबांदी के साथ बिजली और आंधी तूफ़ान का अलर्ट भी जारी किया हैं।
प्रदेश में मौसम में निरंतर दवाब होने के कारण छिटपुट वर्षा हो रही है। इसके साथ ही प्रदेश में कई स्थानों पर मध्यम व तीव्र रफ़्तार से भी बरसात रिकॉर्ड की गई है। बीते 24 घंटों में राजधानी समेत अनेक संभागों भोपाल, नर्मदापुरम, सागर, शहडोल और ग्वालियर चंबल में बरसात रिकॉर्ड की गई है। इसके साथ ही इंदौर, उज्जैन और रीवा संभाग में भी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटों तक मौसम में निरंतर वृष्टि का सिलसिला जारी रहेगा। सतत हो रही बारिश की वजह से दिन और रात्रि के टेंपरेचर में बड़ी तीव्रता के साथ गिरावट आई है।
दरअसल मौसम विभाग ने श्योपुर कलां, उमरिया, पन्ना, सतना, अनूपपुर, सीधी, शहडोल, डिंडोरी, दमोह और छतरपुर में सामान्य से तूफानी वर्षा के आगमन का अनुमान जताया है। मुरैना, भिण्ड, राजगढ, हरदा, नीमच, देवास, सिवनी, मंदसौर, रायसेन, सीहोर, मंडला, बालाधाट, सागर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में गरज चमक की संभावना जताई है। अगले 24 घंटे के बीच ग्वालियर संभाग में मामूली से भारी और चंबल संभाग में सामान्य से तीव्र बरसात की भविष्यवाणी कर दी गई है। इंदौर और जबलपुर समेत संभाग के इर्द गिर्द जिलों में छिटपुट बूंदाबांदी पड़ सकती है।
मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे में सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, पन्ना और छतरपुर में तेज से तूफानी वर्षा का आगमन हो सकता है। सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, पन्ना और छतरपुर में सामान्य से तूफानी बरसात हो सकती है।भोपाल, रायसेन, नर्मदापुरम, दतिया, भिंड, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह, सागर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में हल्की कहरभरी वर्षा हो सकती है। रीवा, सागर-शहडोल संभाग और इनसे सटे जिलों में गुरूवार को बरसात का सिलसिला बरक़रार रहने वाला हैं।
मौसम विभाग के द्वारा जारी पूर्वानुमान की मानें तो मौजूदा समय में उत्तरी छत्तीसगढ़ के ऊपर फिर से एक मौसम प्रणाली सक्रिय हो गई है और वर्षाऋतु ट्रफ रेखा भी हिमालय से निकलकर सतना व दतिया होते हुए पहुंच रही है। जिससे कम नमी का क्षेत्र बना हुआ हैं। वहीं आज पश्चिम-उत्तर मध्यप्रदेश के राजस्थान से सटे कई भागों में चक्रवात परिसंचरण सक्रिय है। इसके असर से ग्वालियर के साथ अंचल के अन्य जिलों में आने वाले 25 अगस्त तक भयंकर वर्षा की आशंका जताई गई हैं। इसी के साथ ग्वालियर-चंबल संभाग में अधिकतर जगहों पर वृष्टि होने की आशंका जताई गई है। वही गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर जिलों में छिटपुट स्थानों पर सामान्य से जोरदार बरसात का अलर्ट जारी कर दिया गया हैं।