Gold-Silver Price : सोना-चांदी के भाव में बंपर उछाल, जानें क्या है आज का लेटेस्ट रेट

Gold-Silver Price : सोने-चांदी के रेट में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहता है। निवेश के लिए सोने को सबसे सेफ असेट् माना जाता है। जिस वजह से हर दिन जारी रेट पर लोगों की पैनी नजर रहती है। वहीं शादियों का सीजन फिर से शुरू होने वाला है। लेकिन इसी बीच बढ़ती मांग की वजह से सोना-चांदी भी दिनों-दिन महंगा होते जा रहा है। वहीं आज सोने के भाव (Gold Price) फिर घट गए हैं। वहीं आज चांदी दामों में (Silver Price) भी कमी आ गई है। आइए चलिए जान लेते हैं कि आज आपको सोना या चांदी किस भाव पर मिलेगा।

इस दौरान सोने की कीमत चांदी के मुकाबले कम बढ़ी। जहां सोने की कीमतों में 249 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त दर्ज की गई तो वहीं चांदी का भाव 3248 रुपये प्रति किग्रा बढ़ गया। इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन (शुक्रवार) को सोने (24 कैरेट) का भाव 58,790 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ जबकि 22 कैरेट वाला गोल्ड 53,891 रहा। वहीं चांदी की कीमत 73,990 रुपये पर बंद हुई। एमसीएक्स पर सोना 171 रुपये गिरकर 58,640 पर तो चांदी 59 रुपये की बढ़त के साथ 73,627 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई।

Also Read – DA Hike : कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, महंगाई भत्ते में 4 फीसदी बढ़ोतरी के आदेश जारी, सितंबर में होगा वेतन का भुगतान, खाते में आएगी इतनी राशि

राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट वाला सोना 53,698 रुपये प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट शुद्धता वाला गोल्ड 58,580 पर बिक रहा है। जबकि चांदी की कीमत 73,730 रुपये प्रति किग्रा चल रही है। वहीं मुंबई में सोना (22 कैरेट) 53,790 तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 58,680 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है। वहीं चांदी का भाव यहां 73,860 रुपये बना हुआ है।