Gold-Silver Price : सोना हुआ महंगा तो वहीं, चांदी के भाव में गिरावट, जानें आज क्या है लेटेस्ट रेट

Gold-Silver Price : सोने-चांदी के रेट में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहता है। निवेश के लिए सोने को सबसे सेफ असेट् माना जाता है। जिस वजह से हर दिन जारी रेट पर लोगों की पैनी नजर रहती है। लेकिन इसी बीच बढ़ती मांग की वजह से सोना-चांदी भी दिनों-दिन महंगा होते जा रहा है। वहीं आज सोने के भाव (Gold Price) फिर बढ़ गए हैं। वहीं आज चांदी दामों में (Silver Price) भी कमी आ गई है। आइए चलिए जान लेते हैं कि आज आपको सोना या चांदी किस भाव पर मिलेगा।

भारतीय सर्राफा बाजार में आज सोना महंगा हुआ तो वहीं, चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गई है। सोने की कीमत 59 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है। वहीं, चांदी का भाव 74 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 59374 रुपये है। जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 74403 रुपये है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, बुधवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 59292 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज सुबह 59374 रुपये पर आ गया है। इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना महंगा और चांदी सस्ती हुई है।

Also Read – 7th Pay Commission: लाखों कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, DA में होगी इतनी फीसदी बढ़ोतरी

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर 59136 रुपये पहुंच गए हैं। वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज (गुरुवार) 54387 रुपये का हो गया है। इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले (18 कैरेट) सोने के दाम 44531 पर आ गए हैं। वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड (14 कैरेट) आज महंगा होकर 34734 रुपये में आ गया है। इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी सस्ती होकर आज 74403 रुपये की हो गई है।

सोने-चांदी आज कितने रुपये हुआ सस्ता?

शुद्धता बुधवार शाम के रेट गुरुवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 59292 59374 82 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 59055 59136 81 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 54312 54387 75 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 44469 44531 62 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 34686 34734 48 रुपये महंगा
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 74661 74403 258 रुपये सस्ती