लंपी वायरस के संक्रमण के बढ़ते खतरे, भोपाल में 32 गोवंश मिले, आश्रय स्थल में किया क्वारेंटाइन

Bhopal : भोपाल में लंपी वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है, और पिछले 7 दिनों में शहर के अलग-अलग इलाकों से लंपी वायरस के कुल 32 गोवंश मिल चुके हैं। इनमें से 11 गोवंश सड़कों पर आवारा घूमते हुए पाए गए हैं, और उन्हें अब जहांगीराबाद के पशु आश्रय स्थल में क्वारेंटाइन में रखा गया है।

शहर की सड़कों पर घूमने वाले गोवंशों को ट्रेस किया गया है और संक्रमित पशुओं को स्वस्थ्य पशुओं से दूर रखने का प्रयास किया जा रहा है।

स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि, संक्रमित पशुओं को सात दिनों तक क्वारेंटाइन में रखा जाता है और उन्हें इस अवधि के बाद रिकवर हो जाता है। इसके बाद वे स्वस्थ हो जाते हैं और उन्हें अन्य पशुओं से अलग रखा जाता है। साथ ही, शहर के सड़कों पर घूमने वाले गोवंशों को टीका लगाने की प्रक्रिया भी चल रही है।

पालतू गोवंश की सुरक्षा और देखभाल समेत इलाज खुद पशु पालक करते हैं। इनके 21 गोवंश में लंपी वायरस का असर देखने को मिला है। उप संचालक डॉ. रामटेके ने बताया कि, पालतू संक्रमित पशुओं को मालिकों के पास ही क्वारेंटाइन में रखा गया है। दूसरी ओर शहर में गोवंश को टीके भी लगाए जा रहे हैं।