लाड़ली बहना योजना पर अपडेट, 31 अगस्त को जारी होगी नई पात्र बहनों की लिस्ट, 10 सितंबर से खाते में आएगी राशि, CM बोले- अभी और नाम जुड़ेंगे

Ladli Behna Yojana : मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की बहनों के लिए खुशखबरी हैं। सितंबर से 1.25 करोड़ की जगह 1.32 करोड़ लाड़ली बहनों को इस योजना का लाभ मिलेगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में 21 वर्ष आयु की बहनों और ट्रेक्टर वाले परिवारों की बहनों के नाम जुड़ जाने से अब लाड़ली बहनों की संख्या 1 करोड़ 32 लाख हो गई हैं। जिन बहनों के नाम छूट गए हैं, उनके नाम भी जोड़े जायेंगे। हाल ही में अभी राखी पर बहनों को 250 रूपये उनके खाते में भिजवाये थे। लाड़ली बहना योजना की राशि अब 1250 रूपये कर दी गई हैं। इसे धीरे-धीरे बढ़ाकर 3000 रूपये तक किया जायेगा।

10 सितंबर को खाते में आएंगे 1000-1000 रूपये

इस बार 6 लाख से ज्यादा नई पात्र बहनों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा । इसमें 21 वर्ष , विधवा, परित्यक्ता और तलाकशुदा और ट्रैक्टर वाले परिवार वाली बहनें शामिल होंगी, इसके बाद एक से तीन सितंबर के बीच स्वीकृति पत्र बांटे जाएंगे और फिर 10 सितंबर को खाते में राशि आएगी। सितंबर से 1.25 करोड़ बहनों के साथ इन्हें भी हर माह की 10 तारीख को राशि दी जाएगी। आपको बता दे कि 21 से 22 वर्ष की 4 लाख 77 हजार से ज्यादा महिलाएँ योजना के लिए पात्र बनी हैं। एक लाख 26 हजार ट्रेक्टर  परिवार की महिलाओं को भी हर माह 1 हजार रूपये दिए जाएंगे।

अक्टूबर से खाते में आएंगे 1250 रुपए

10 सितंबर को लाड़ली बहना योजना की चौथी किस्त भेजने के बाद राज्य की शिवराज सरकार द्वारा अक्टूबर से बहनों के खाते में 1000 की जगह 1250 रुपए की राशि खाते में भेजी जाएगी। चुंकी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सितंबर के 250 रुपए राखी पर्व से पहले ही प्रत्येक बहन को उपहार के रूप में दे दिए है, अब 10 सितंबर को योजना के 1000 रुपए डाले जाएंगे। इसमें नई 6 लाख से ज्यादा पात्र बहनें भी शामिल होंगे, जिन्हें भी इसका लाभ मिलेगा।

सरकार का प्रयास, हर बहन की आमदनी हो 10 हजार

शिवराज ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि हर बहन की आमदनी 10 हजार रूपये महीना हो और इसके लिए आजीविका मिशन में उन्हें विभिन्न गतिविधियों के चलते सहायता दी जा रही हैं। अब बहनों को टोल बेरियर भी संचालन के लिये दिये जा रहे हैं। टोल टैक्स से प्राप्त राशि की 30 प्रतिशत राशि बहनों को आमदनी के रूप में मिलेगी। इस बार बारिश कम होने बिजली का उत्पादन कम हो रहा हैं। फिर भी सरकार द्वारा गरीबों को राहत देने के लिए 31 अगस्त तक के एक किलोवाट तक के बिजली के बिल शून्य किये जा रहे हैं और अगले माह से (100 यूनिट तक) 100 रूपये बिजली का बिल आयेगा।